मूंग और चावल(moong aur chawal recipe in hindi)

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt

#Oc #Week2
#ChoosetoCook
आज बुधवार है और हमारे यहां हर बुधवार को लंच मेंमूंग बनाए जाते हैं सब को बहुत ही पसंद आते हैं चटपटे खट्टे मेरे घर में वर्षों से मोड़ बनते हैं किसी भी रूप में चाहे वह ओसामन के रूप में हूं सब्जी के रूप में बनाए जाते हैं

मूंग और चावल(moong aur chawal recipe in hindi)

#Oc #Week2
#ChoosetoCook
आज बुधवार है और हमारे यहां हर बुधवार को लंच मेंमूंग बनाए जाते हैं सब को बहुत ही पसंद आते हैं चटपटे खट्टे मेरे घर में वर्षों से मोड़ बनते हैं किसी भी रूप में चाहे वह ओसामन के रूप में हूं सब्जी के रूप में बनाए जाते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीमुंग
  2. टमाटर कटा हुआ
  3. 1 चम्मचलहसुन पेस्ट
  4. 1 चम्मचअदरक और मिर्ची की पेस्ट
  5. 1 चम्मचमें जीरा
  6. 2 चम्मचकरी पत्ता
  7. 1 चम्मचतेल
  8. 1/2चम्मच हल्दी
  9. 2 चम्मचसाबुत धनिया पाउडर
  10. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. आवश्यकतानुसार पानी
  13. 1 चम्मचहरा धनिया
  14. 1 चम्मचनींबू का रस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मूंग को धोकर 2 घंटे तक गुनगुने पानी में भिगोकर रखें फिर उसे पानी और नमक डालकर उसे भाप ले|

  2. 2

    बर्तन में तेल डालें जीर डालो करी पत्ता डालें लहसुन की पेस्ट डालें टमाटर डाल दे फिर उसमें अदरक और मिर्ची की पेस्ट डालें और थोड़ा नमक डालकर अच्छी तरह से सोते करें साथ में हरा धनिया भी डालना है उसे स्वाद बहुत ही अच्छा आएगा|

  3. 3

    थोड़ा पानी डालो अब उसने सारे मसाले करना है हल्दी डाल दे सब धनिया पाउडर डालो लाल मिर्च पाउडर डालें और अच्छी तरह से मिक्स करें उबले हुए मूंग डालें नमक डालें पानी डालकर अच्छी तरह से उबलने दें लगभग 5 छात्र नेता को बनने दें इससे थोड़े गाढ़े हो जाएंगे|

  4. 4

    एकदम अच्छी तरह से हुबली जाने के बाद गैस को बंद करके नींबू का रस डाल देंगे और अच्छी तरह से लेकर तैयार करवाकर उनके साथ चावल को सर्व करें तो तैयार है चटपटे टेस्टी हरे मूंग|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

Similar Recipes