अमृतसरी छोले भटूरे (Amritsari choe bhature recipe in hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29

#Cookpadturns6
#win
#week3
#Dc
#Week2
#Dpw
हैप्पी बर्थडे कुकपैड कूकपैड के सुंदर सफर को 6 साल पूरे होने पर बहुत-बहुत बधाइयां🎂🍫🍨🌷
कुक पैड के जन्मदिन के उपलक्ष में आज मैंने छोले भटूरे बनाए हैं यह एसी डिश है जो सभी को पसंद आती है और इसका नाम लेते हैं सब के मुंह में अपने आप पानी सा आ जाता है बच्चे तो बड़े चाव से खाते हैं पर बड़े सर्दी के दिनों में इसे ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि यह थोड़ा हैवी होता हैं गर्मी में इसे लोगों को डाइजेस्ट करना थोड़ा हैवी सा लगता है आइए देखें यह किस प्रकार बनते हैं

अमृतसरी छोले भटूरे (Amritsari choe bhature recipe in hindi)

#Cookpadturns6
#win
#week3
#Dc
#Week2
#Dpw
हैप्पी बर्थडे कुकपैड कूकपैड के सुंदर सफर को 6 साल पूरे होने पर बहुत-बहुत बधाइयां🎂🍫🍨🌷
कुक पैड के जन्मदिन के उपलक्ष में आज मैंने छोले भटूरे बनाए हैं यह एसी डिश है जो सभी को पसंद आती है और इसका नाम लेते हैं सब के मुंह में अपने आप पानी सा आ जाता है बच्चे तो बड़े चाव से खाते हैं पर बड़े सर्दी के दिनों में इसे ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि यह थोड़ा हैवी होता हैं गर्मी में इसे लोगों को डाइजेस्ट करना थोड़ा हैवी सा लगता है आइए देखें यह किस प्रकार बनते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. छोले बनाने के लिए ----
  2. 1 कटोरीसफेद चने
  3. 2 चुटकीसोडा
  4. 2प्याज
  5. 2टमाटर की प्यूरी
  6. 1 चम्मचलहसुन अदरक का पेस्ट
  7. 1 चम्मचलहसुन अदरक का पेस्ट
  8. 1 इंचदालचीनी का टुकड़ा
  9. 1तेजपत्ता
  10. 4-5कालीमिर्च
  11. 45लौंग
  12. 2बड़ी इलायची
  13. 1छोटी इलायची
  14. 1/2 चम्मचजीरा
  15. आवश्यकतानुसार धनिया की पत्ती
  16. स्वाद अनुसारनमक
  17. आवश्यकतानुसार तेल
  18. 1नींबू
  19. 1 चम्मचइमली का पल्प
  20. भटूरे बनाने के लिए-------
  21. 1.1/2 कटोरी मैदा
  22. 1/2 कटोरीसूजी
  23. 1 कटोरीदही
  24. स्वाद अनुसारनमक
  25. 1/2 चम्मचचीनी
  26. 2 चुटकीसोडा
  27. आवश्यकतानुसार तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चनो को धोकर 5 घंटे के लिए भिगोकर रख दें अगर आपको जल्दी है तो इसमें दो चुटकी सोडा डालकर रखें चने 3 घंटे में फूल जाएंगे फिर इसे 3-4 वीसिल लगाकर बायल कर ले

  2. 2

    टमाटर काटकर पेस्ट बना ले दालचीनी बड़ी इलायची जीरा तेजपत्तालौंग सबको एक कटोरी में निकाल ले प्याज़ को मोटा मोटा काट ले

  3. 3

    अब कुकर में तेल डालें तेल गर्म होने पर सारे खड़े मसाले इसमें तड़काए फिर कटी हुई प्याज़ डालकर फ्राई करें जब ये सोते हो जाए तो इसे एक प्लेट में निकाल ले

  4. 4

    ठंडा होने पर इसका पेस्ट बना लें अब कुकर में फिर से तेल डालकर उसमें यह तैयार मसाले वाला पेस्ट डालकर फ्राई करें फिर उसमें लहसुन अदरक का पेस्ट डालें

  5. 5

    उसके बाद धनिया मिर्चा व छोले मसाला डालें अब सबको 2 मिनट के लिए भून ले जब मसाला तेल छोड़ दे तो इसमें टमाटर फ्यूरी डाल दे

  6. 6

    फिर इसे 3 मिनट तक भूने 3 मिनट बाद बाइल किए हुए चने डाल दें एक बार अच्छे से चला कर स्वाद अनुसार नमक डालें फिर से दो वीसिल लगाएं और गैस बंद कर दे कुकर ठंडा होने पर धनिया की पत्ती डालकर सर्व करें

  7. 7

    भटूरे बनाने के लिए एक बाउल में मैदा लें फिर उसमें सूजी डालें दोनों को मिक्स कर दें इसमें नमक व चीनी अब डालें

  8. 8

    कटोरी में दही निकाल ले उसको मैंदे में मिक्स करें धीरे-धीरे मैदा मले और इसे 3 घंटे के लिए रख दें 3 घंटे बाद मैदा फुल के तैयार हो जाएगा

  9. 9

    अब इसकी रोटी बराबर लोई तोड़ ले फिर इसे हाथ से या बेलन की सहायता से गोल गोल बेल ले कढ़ाई में घी चढ़ाएं

  10. 10

    घी गर्म होने पर बेली हुई रोटी डालें एक तरफ सिक जाने पर पलट कर दूंसरी तरफ सेके दोनों तरफ से अच्छे से गुलाबी गुलाबी हो जाए तो उसको नीचे उतार ले इसी तरह से सारे भटूरे तैयार कर ले

  11. 11

    फिर एक प्लेट में निकाल कर छोले को नींबू व धनिया की पत्ती डालकर गरमागरम सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

कमैंट्स

Similar Recipes