चूरचूर नान(chur chur naan recipe in hindi)

Isha mathur
Isha mathur @cook_34779618

चूरचूर नान(chur chur naan recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3 कपमैदा
  2. 1/2छोटा चम्मच नमक
  3. 1छोटा चम्मचचीनी
  4. 1/4 कपघी
  5. 1छोटा चम्मचबेकिंग पाउडर
  6. 1/4छोटा चम्मचबेकिंग सोडा
  7. 3बड़ा चम्मच दही
  8. 3छोटा चम्मचलौंजी
  9. हरा धनिया
  10. भरावन के लिए
  11. 1 कपउबला और मैश आलू
  12. 1 कपकसा हुआ पनीर
  13. छोटा चम्मचसाबुत धनिया
  14. 1छोटा चम्मचनमक
  15. 2छोटा चम्मच चिली फ्लेक्स
  16. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  17. 1प्याज़ बारीक कटा हुआ
  18. 1/2छोटा चम्मचगर्म मसाला
  19. हरा धनिया
  20. बटर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैदे में नमक,चीनी,बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर,दही और घी डालकर पानी के साथ सॉफ्ट आटा गूंथ लें।
    इसे ढ़ककर 1 घण्टे के लिए रख दें।

  2. 2

    भरावन के लिए आलू और पनीर को कस ले, इसमें सभी मसाले मिलाकर भरावन तैयार कर लें।

  3. 3

    मैदे को मसाला लें, और चिकना कर ले,इससे बड़ी लोई तोड़े,इसे पतला बेले।

  4. 4

    पतली रोटी पर सभी तरफ घी लगाए,इसे टाइट फोल्ड करते हुए रोल कर ले।

  5. 5

    रोल को पांच हिस्सों में कट करलें, हर हिस्से को चपटा कर कटोरी का शेप दे,इसमें भरावन का मिश्रण रखे,और किनारों की बन्द करते हुवे हाथो से नान का शेप दे।

  6. 6
  7. 7

    इस पर कलौंजी लगाए,उल्टा कर पानी से हल्का सा नम करें, गर्म तवे पर रखे,जब ऊपर से सिक जाए तवे को बर्नर पर उल्टा करे ओर हाथ घुमाते हुए सभी तरफ से सेके।

  8. 8
  9. 9

    बटर लगाकर हाथो से हल्का सा क्रश कर गर्मागर्म सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Isha mathur
Isha mathur @cook_34779618
पर

Similar Recipes