होटल जैसी दाल तड़का

 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
Aurangabad

#HC :–— दोस्तों आज की थीम के लिए मैंने रेस्टोरेंट स्टाइल में चना दाल तड़का बनाई है ,जो बहुत ही स्वादिष्ट है ।होटल जैसी दाल तड़का एक खास तड़के वाली मसालेदार दाल होती है जो अरहर की दाल से बनती है।
इसमें घी या मक्खन का उपयोग होता है जिससे स्वाद और खुशबू दोनों बढ़ जाते हैं।
यह दाल चावल या तंदूरी रोटी के साथ बेहद लाजवाब लगती है।

होटल जैसी दाल तड़का

#HC :–— दोस्तों आज की थीम के लिए मैंने रेस्टोरेंट स्टाइल में चना दाल तड़का बनाई है ,जो बहुत ही स्वादिष्ट है ।होटल जैसी दाल तड़का एक खास तड़के वाली मसालेदार दाल होती है जो अरहर की दाल से बनती है।
इसमें घी या मक्खन का उपयोग होता है जिससे स्वाद और खुशबू दोनों बढ़ जाते हैं।
यह दाल चावल या तंदूरी रोटी के साथ बेहद लाजवाब लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
4 सदस्य
  1. 1 कपअरहर की दाल
  2. 3 कपपानी
  3. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  4. नमक स्वाद के अनुसार
  5. 1बारीक कटी हुई टमाटर
  6. 1 छोटा चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  7. 1 चुटकीहींग
  8. 1 छोटा चम्मचजरा
  9. 2सूखी लाल मिर्च
  10. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  11. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  12. 3 चम्मचधनिया पत्ता बारीक कटी हुई सजावट के लिए
  13. 3 चम्मचशुद्ध देसी घी
  14. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    दाल को धोकर कुकर में हल्दी, नमक और पानी डालकर 3 सीटी आने तक पकाएं। अब चित्र के अनुसार सारी सामग्री को एकत्रित कर ले और कराही में घी गर्म कर उसमें हींग और जीरा डालें।

  2. 2

    एक कराही में घी गरम करें, उसमें जीरा, हींग और सूखी लाल मिर्च डालें। फिर प्याज़ और हरी मिर्च डालकर सुनहरा भूनें

  3. 3

    अदरक-लहसुन पेस्ट और टमाटर डालें, मसाले अच्छे से भूनें।

  4. 4

    अब इसमें पकी हुई दाल और नमक डालकर 5 मिनट तक मध्यम आंच पर उबालें।

  5. 5

    ऊपर से लाल मिर्च पाउडर डालकर चटकाएं और हरे धनिये से सजाएं।

  6. 6

    टिप:
    – आखिरी में थोड़ा मक्खन या एक और तड़का घी में डालने से स्वाद होटल जैसा बनता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
पर
Aurangabad
work is worship.
और पढ़ें

Similar Recipes