बथुआ मसाला पूरी और मटर आलू टमाटर की चटपटी सब्जी

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#cheffeb
#week1
आयरन और कैल्शियम से भरपूर बथुआ स्वाद में लाजवाब लगता हैं । सर्दियों में बथुआ खूब मिलता हैं और इसके पूरी पराठे खाने में बहुत स्वादिष्ट लगते हैं । बथुआ पूरी बनाने की विधि बहुत आसान है और सेहत से भरपूर भी है बथुआ आटे में मिलाकर पूरी बनाई जाती है और यह मटर आलू टमाटर की सब्जी के साथ बहुत ही स्वादिष्ट लगती है ।

बथुआ मसाला पूरी और मटर आलू टमाटर की चटपटी सब्जी

#cheffeb
#week1
आयरन और कैल्शियम से भरपूर बथुआ स्वाद में लाजवाब लगता हैं । सर्दियों में बथुआ खूब मिलता हैं और इसके पूरी पराठे खाने में बहुत स्वादिष्ट लगते हैं । बथुआ पूरी बनाने की विधि बहुत आसान है और सेहत से भरपूर भी है बथुआ आटे में मिलाकर पूरी बनाई जाती है और यह मटर आलू टमाटर की सब्जी के साथ बहुत ही स्वादिष्ट लगती है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. बथुआ पूरी -
  2. 1 छोटाबंच बथुआ
  3. 1+ 1/4 कप गेहूं का आटा
  4. 2कली लहसुन
  5. 1हरी मिर्च
  6. 1/2 छोटा चम्मचअदरक
  7. 1 छोटा चम्मचजीरा
  8. 1/3 चम्मचगरम मसाला
  9. 1 चुटकीहींग
  10. स्वाद अनुसारनमक
  11. जरूरत अनुसार कुकिंग ऑयल
  12. मटर आलू टमाटर की सात्विक सब्जी -
  13. 250 ग्रामउबले आलू
  14. 3/4 कपहरी मटर
  15. 2टमाटर (बारीक कटा)
  16. 1 चम्मचअदरक (बारीक कटा)
  17. 1हरी मिर्च (बारीक कटी)
  18. जरूरत अनुसार हरी धनिया (बारीक कटी)
  19. 1/4 चम्मचहींग
  20. 1 छोटा चम्मचजीरा
  21. 1/2 चम्मचसूखी धनिया पाउडर
  22. 1/2 छोटा चम्मच किचन किंग मसाला
  23. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  24. 1/2 छोटा चम्मचलालमिर्च पाउडर
  25. 1/3 छोटाचम्ममच कश्मीरी लालमिर्च पाउडर
  26. 1/2 छोटा चम्मचगरम मसाला
  27. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  28. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  29. जरूरत अनुसार कुकिंग ऑयल
  30. स्वाद अनुसारनमक
  31. 1/2 छोटा चम्मचचीनी (ब्लांच करते समय डालने के लिए)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले बथुआ के साग को अच्छी तरह 3 से 4 बार वाश कर उसकी पत्तियां डंठल से निकाल लेंगे । उसके बाद शुगर और नमक वाले गर्म पानी में 2-3 मिनट के लिए ब्लांच कर लेंगे । नॉर्मल टेंपरेचर हो जाने पर उसे मिक्सर ग्राइंडर में डालें लहसुन की कलियां और जीरा, हरी मिर्च और गरम मसाला डालें ।

  2. 2

    अब मिक्सर ग्राइंडर में पिसकर चित्र अनुसार पेस्ट तैयार कर लेंगे फिर बड़े बरतन में आटा निकाले और उसमें बथुआ साग का मसाला वाला पेस्ट डाले।

  3. 3

    अब स्वाद अनुसार नमक, हींग डालकर सेमी साफ्ट डो लगा लीजिए । 15 - 20 मिनट के लिए आटे को ढककर रखें जिससे आटा सेट हो जाए ।

  4. 4

    मटर आलू टमाटर की चटपटी सब्जी -

    दूसरी तरफ उबले आलू, टमाटर, अदरक, हरी मिर्च, हरी धनिया को काट लेंगे । गरम पानी में थोड़ा शुगर और नमक डालकर हरी मटर को 10-12 मिनट के लिए ब्लांच कर लेंगे । इससे मटर हरा बना रहेगा ।

  5. 5

    अब कढ़ाई में तेल गरम कर हींग जीरे और हरी मिर्च का तड़का लगा लेंगे फिर अदरक डालकर 1 मिनट तक सोतेटे करें इसके बाद बारीक कटा टमाटर डालें और उसके नर्म होने तक पकाएं ।

  6. 6

    जब टमाटर के किनारो से तेल रिलीज होने लगे तब हरी मटर डालकर 10 से 12 मिनट तक चलाएं फिर अमचूर को छोड़कर बताए गए सभी मसाले डालकर भुने । जब मसाले अच्छी तरह भुन जाए तो नमक भी डाल दें और जरूरत के अनुसार पानी डालकर इसी समय नमक भी मिला देंगे ।

  7. 7

    अब सब्जी को गाढी होने दे और कवर कर 4 से 5 मिनट तक पकाएं फिर ढक्कन खोले और कसूरी मेथी को हथेली पर मसलकर डालें । इसी समय अमचूर पाउडर और गरम मसाला भी डालें। सब्जी तैयार हैं, इसे हरी धनिया से स्प्रिंकल कीजिए । दूसरी तरफ दही में बूंदी,अनार, भुना जीरा पाउडर, काला नमक, पिसी चीनी,लालमिर्च डालकर रायता भी तैयार कर लीजिए।

  8. 8

    बथुआ पूरी -
    बथुए के आटे से पेड़े बनाकर पूरी को गोल बेल लीजिए। कढ़ाई में कुकिंग ऑयल गर्म कर मीडियम आंच पर पूरी को डालें और दोनों तरफ से सेंक ले ।

  9. 9

    इसी तरह से सारी पूरियां तैयार कर लेंगे ।

  10. 10

    हमारा गर्मा गरम बथुआ पूरी और मटर टमाटर की चटपटी सब्जी तैयार है इसे रायते के साथ सर्व कीजिए ।

  11. 11
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes