पनीर कढ़ाई मसाला

Rashi Mudgal
Rashi Mudgal @cook_21037099
Moradabad (Uttar Pradesh)

#CA2025 घर में मेहमान आए या कुछ रेस्टोरेंट स्टाइल खाने का मन हो पनीर कड़ाई मसाला सबका फेवरेट होता है । ये शाही डिश बनाने में भी आसान होती है ।

पनीर कढ़ाई मसाला

#CA2025 घर में मेहमान आए या कुछ रेस्टोरेंट स्टाइल खाने का मन हो पनीर कड़ाई मसाला सबका फेवरेट होता है । ये शाही डिश बनाने में भी आसान होती है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 2-3टमाटर
  3. 2प्याज़
  4. 6-7काजू
  5. 1शिमला मिर्च
  6. 1/2 चम्मचजीरा
  7. 1 चम्मचसाबुत धनिया
  8. 4-5लौंग
  9. 4-5काली मिर्च
  10. 1तेज़ पत्ता
  11. 1सूखी लालमिर्च
  12. 2 चम्मचघी
  13. 1 चम्मचबटर
  14. 1/2 चम्मचहल्दी
  15. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  16. 2 चुटकीहींग
  17. 3 चम्मचमलाई

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक पैन में 2 चम्मच तेल डालकर कटे हुए प्याज़ टमाटर डाल देंगे साथ में काजू भी डाल देंगे और धीमी आँच पर कुछ देर पकने देंगे । इसे निकाल लेंगे ।अब इसी तेल में कटे हुए शिमला मिर्च के टुकड़े डाल देंगे कुछ देर पका लेंगे और फिर पनीर भी डाल देंगे मिक्स करेंगे और निकाल लेंगे ।

  2. 2

    अब प्याज़ और टमाटर जो पकाए थे उन्हें पीस लेंगे ।

  3. 3

    अब एक कड़ाई में सूखे मसाले डाल कर भून लेंगे जैसे जीरा, तेज पत्ता, लौंग, काली मिर्च,सूखा धनिया । इन्हे पीस कर निकाल लेंगे ।

  4. 4

    अब इसी कड़ाई में घी और बटर डाल कर गर्म करेंगे फिर उसमे हींग, जीरा, हल्दी और लालमिर्च डाल देंगे फिर प्याज़ टमाटर की प्यूरी डाल देंगे । जब प्यूरी से तेल अलग होने लगे तो जो मसाला पीसा था वो भी डाल देंगे ।

  5. 5

    अब थोड़ा पानी डाल देंगे पका लेंगे फिर मलाई डाल कर मिक्स करेंगे ।अब पनीर और शिमला मिर्च भी डाल देंगे ।

  6. 6

    कसूरी मेथी डालेंगे कुछ देर पका कर रोटी या चावल के साथ सर्व करेंगे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rashi Mudgal
Rashi Mudgal @cook_21037099
पर
Moradabad (Uttar Pradesh)
i enjoy cooking...i m a creative person and like to learn everytime...for me cooking works as a stress buster and energy booster❤
और पढ़ें

Similar Recipes