Daal makhani recipe (Punjabi style)

meenu singh
meenu singh @cook_12559173

Daal makhani recipe (Punjabi style)

Edit recipe
See report
Share
Share

Ingredients

  1. 1कप काली उरद दाल
  2. 1/2कप राजमा
  3. 3बड़ा चमच्च मलाई
  4. 4बड़ा चमच्च मक्खन
  5. 1/2छोटा चमच्च लाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2छोटा चमच्च जीरा
  7. 4कप पानी
  8. 1प्याज, बारीक काट ले
  9. 1/2कप टमाटर प्यूरी
  10. 1छोटा चमच्च अदरक, कस ले
  11. 1छोटा चमच्च गरम मसाला पाउडर
  12. 1/8छोटा चमच्च हींग
  13. 2हरी मिर्च, काट ले
  14. 1छोटा चमच्च धनिया पाउडर
  15. नमक, स्वाद अनुसार

Cooking Instructions

  1. 1

    दाल मखनी बनाने के लिए, दाल और राजमा को धो ले. धोने के बाद उसे पानी में भिगोकर 8 घंटे के लिए रख दे.

  2. 2

    पानी निकाले और 5 से 6 बार और धो ले.

  3. 3

    अब एक प्रेशर कुकर में दाल, राजमा, हींग, हल्दी पाउडर, नमक, पानी, बड़ी इलाईची और लॉन्ग डाले। 2 से 3 सिटी आने तक पकाए और फिर धीमी आंच पर 15 मिनट पकने दे.

  4. 4

    गैस बंद करें और प्रेशर को निकलने दे. प्रेशर निकलने के बाद, कुकर खोले और अलग से रख दे. अगर दाल और राजमा नहीं पके हो तो 2 सिटी और लगने दे.

  5. 5

    अब एक कढ़ाई में मक्खन गरम करें। इसमें जीरा डाले और 10 सेकण्ड्स तक पकने दे. 10 सेकण्ड्स के बाद इसमें प्याज डाले।

  6. 6

    प्याज के नरम होने तक पकाए। प्याज के नरम होने के बाद इसमें टमाटर की प्यूरी, हरी मिर्च और कैसा हुआ अदरक डाले। 1 मिनट बाद इसमें लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर डाले और 2 मिनट तक पकाए।

  7. 7

    2 मिनट के बाद इसमें दाल डाले और 15 मिनट तक पकने दे. 15 मिनट के बाद इसमें गरम मसाला, मलाई और 1 बड़ा चमच्च मक्खन डाले।

  8. 8

    अगले 5 मिनट तक पकाए। 5 मिनट के बाद गैस बंद करें और गरमा गरम परोसे।

Edit recipe
See report
Share
Cook Today
meenu singh
meenu singh @cook_12559173
on
I love ❤️ cooking
Read more

Similar Recipes