गोला भात (Gola Bhaat)

Neelam Singh
Neelam Singh @cook_12122994

#foh
#बेसन से बने व्यन्जन
गोला भात बहुत ही कम समय और घरों मे आसानी से मिलने वाली सामग्री से बनने वाला एक आसान और स्वादिष्ट व्यन्जन है।

गोला भात (Gola Bhaat)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#foh
#बेसन से बने व्यन्जन
गोला भात बहुत ही कम समय और घरों मे आसानी से मिलने वाली सामग्री से बनने वाला एक आसान और स्वादिष्ट व्यन्जन है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3 लोगों के लिए
  1. 1/2 कपबेसन
  2. 3 चम्मचतेल
  3. 1/2 चम्मचजीरा
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1/4 चम्मचजीरा पाउडर
  6. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  7. 1/2 चम्मचनींबू का रस
  8. 1 चुटकीहींग
  9. 1/4 चम्मचचाट मसाला
  10. स्वादानुसार नमक
  11. 1 कपचावल
  12. 2 चम्मचकटा हुआ हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चावल को पानी से अच्छी तरह धो लें।

  2. 2

    फिर चावल को 10 मिनट के लिए भिगोकर रखें, 10 मिनटों के बाद पानी निकाल के चावल अलग रख दें।

  3. 3

    अब 1 कढाई मे बेसन भूनें, जब तक बेसन का रंग ना बदले।

  4. 4

    अब बेसन को अलग निकाला के ठंडा कर लें।

  5. 5

    अब उसमे लाल मिर्च पाउडर, थोड़ा गरम मसाला, नींबू का रस, नमक,हींग, चाट मसाला, जीरा पाउडर और थोड़ा पानी डालकर मुलायम आटा गूथ लें।

  6. 6

    गुथे हुए आटे से छोटे छोटे गोले बना कर अलग रख दें।

  7. 7

    फिर कुकर मे तेल गर्म करें, जीरा डालें जब जीरा चटकने लगे तब भिगोये हुए चावला डालकर अच्छी तरह भूने।

  8. 8

    अब गरम मसाला पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।

  9. 9

    2 से 2.5 कप पानी डालकर नमक डलें और पकने दें।

  10. 10

    जब पानी उबरने लगे तब बेसन के गोले डालकर कुकर का ढक्कन बंद करें और धीमी आंच पर पकने दें।

  11. 11

    1 सीटी आने पर गैस बंद कर दें।

  12. 12

    भाप निकल जाने पर (आप और तडका भी लगा सकते हैं) धनिया पत्ती से सजायें और गरमागरम परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neelam Singh
Neelam Singh @cook_12122994
पर

कमैंट्स

Similar Recipes