रागी के आटे का हलवा

Pammy Rajan
Pammy Rajan @cook_15232792

रागी... जिसे साधारण भाषा में हम मडुआ भी बोलते हैं। इसके बारे में कहा जाता है की रागी यानि मडुआ ऐसा अनाज है जो कभी ख़राब नही होता, ना इसमें कीड़े लगते हैं। आज मैं इसी रागी के आटे के हलवे की रेसिपी बताने वाली हूँ। जो मुझे काफी पसंद है और मैं अपने बच्चे को भी खिलाती हूँ।अक्सर सर्दी में मै इसका हलवा बनाती हूँ।

सबसे पहले मैं आपको रागी यानि मडुआ की विशेषता बता दूं। अगर आपको मेरी इस रेसिपी को लेकर कोई संदेह हो तो अपने विचार जरूर साझा  करें।

रागी यानि मडुआ काफी पोषक तत्वों कैल्शियम, आयरन, प्रोटीन, विटामिन, फाइबर, मिनरल से भरपूर है। आप रागी के आटे का इस्तेमाल रोटी, सूप, डोसा आदि बनाने में भी कर सकती हैं। और बच्चों को भी खिला सकती हैं। इसका हलवा नई माँ को भी खिलाया जाता है। जिससे उन्हें दूध होता है। मडुआ यानि रागी शुगर फ्री नेचुरल टॉनिक से युक्त निरोग अनाज है। तो अब हम हलवे की रेसिपी की तरफ आते हैं।

रागी के आटे का हलवा

रागी... जिसे साधारण भाषा में हम मडुआ भी बोलते हैं। इसके बारे में कहा जाता है की रागी यानि मडुआ ऐसा अनाज है जो कभी ख़राब नही होता, ना इसमें कीड़े लगते हैं। आज मैं इसी रागी के आटे के हलवे की रेसिपी बताने वाली हूँ। जो मुझे काफी पसंद है और मैं अपने बच्चे को भी खिलाती हूँ।अक्सर सर्दी में मै इसका हलवा बनाती हूँ।

सबसे पहले मैं आपको रागी यानि मडुआ की विशेषता बता दूं। अगर आपको मेरी इस रेसिपी को लेकर कोई संदेह हो तो अपने विचार जरूर साझा  करें।

रागी यानि मडुआ काफी पोषक तत्वों कैल्शियम, आयरन, प्रोटीन, विटामिन, फाइबर, मिनरल से भरपूर है। आप रागी के आटे का इस्तेमाल रोटी, सूप, डोसा आदि बनाने में भी कर सकती हैं। और बच्चों को भी खिला सकती हैं। इसका हलवा नई माँ को भी खिलाया जाता है। जिससे उन्हें दूध होता है। मडुआ यानि रागी शुगर फ्री नेचुरल टॉनिक से युक्त निरोग अनाज है। तो अब हम हलवे की रेसिपी की तरफ आते हैं।

Edit recipe
See report
Share
Share

Ingredients

  1. मडुआ यानि रागी का आटा - 1 कप देशी घी - ४ चमच्च
  2. जीरा - 1 चम्मच
  3. अदरक - 1 चम्मच (घिसा हुआ)
  4. गुड़ - 1/4 कप (कुटा हुआ)
  5. जीरा - 1 चम्मच

Cooking Instructions

  1. 1

    कड़ाही में दो चमच्च घी डालकर जीरा और अदरक डालें। थोड़ा लाल होने पर रागी का आटा डाल कर सुनहरा होने तक भूनें।

  2. 2

    कुटे हुए गुड़ को थोड़ी देर के लिए पानी में डाल दें जिससे वो घुल जाए। रागी का आटा भुन जाने के बाद इस पानी को भुने हुए आटे में मिलाएं।

  3. 3

    उसे करछी से मिलाते रहें । बाकि का घी थोड़ी देर पकने और गाढ़ा होने के बाद डाल दें। और इसे मिलाकर गरमा गरम परोसें।

Edit recipe
See report
Share
Cook Today
Pammy Rajan
Pammy Rajan @cook_15232792
on

Comments

Similar Recipes