केसरीया शाही खीर (Kesariya shahi kheer recipe in hindi)

Maa_bhukh_lagi_hai
Maa_bhukh_lagi_hai @cook_16675041
Udaipur

#maabhukhlagihai #kheer
खीर - खीर मेरे लिए सिर्फ एक खाने की चीज़ नहीं प्यार है मेरा, प्यार कैसे ना हो पापा मम्मी दोनों मिलकर जो बनाते है इसे, इसलिए खीर से प्यार तो होना ही हैं। मुझे खीर ठंडी पसंद है "फ्रीज़ वाली ठंडी खीर" और उस पर ढेर सारे काजू बादाम हो तो उसका स्वाद और बढ़ जाता है। मेरे घर पर खीर हमेशा मिट्टी के चूल्हे पर बनती है क्योंकि गैस स्टोव पर बनी खीर मे वो मज़ा नहीं आता जो मिट्टी के चूल्हे पर बनी खीर में आता है।

केसरीया शाही खीर (Kesariya shahi kheer recipe in hindi)

#maabhukhlagihai #kheer
खीर - खीर मेरे लिए सिर्फ एक खाने की चीज़ नहीं प्यार है मेरा, प्यार कैसे ना हो पापा मम्मी दोनों मिलकर जो बनाते है इसे, इसलिए खीर से प्यार तो होना ही हैं। मुझे खीर ठंडी पसंद है "फ्रीज़ वाली ठंडी खीर" और उस पर ढेर सारे काजू बादाम हो तो उसका स्वाद और बढ़ जाता है। मेरे घर पर खीर हमेशा मिट्टी के चूल्हे पर बनती है क्योंकि गैस स्टोव पर बनी खीर मे वो मज़ा नहीं आता जो मिट्टी के चूल्हे पर बनी खीर में आता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 5 लीटर दूध
  2. 350 ग्रामचीनी
  3. 2 छोटे चम्मच. देसी घी
  4. 10-15. काजू बारीक कटे हुए
  5. 10-15. बादाम बारीक कटे हुए
  6. 3 छोटे चम्मच. इलायची पाउडर
  7. 2 बड़े चम्मच. चीरौंजी
  8. 1 ग्राम. केसर (दूध मे भिगोया हुआ)
  9. 2 छोटे चम्मच. जायफल और जवित्री पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चावल को अच्छे से साफ कर पानी में भिगो दे, कड़ाई को मिट्टी के चूल्हे या गैस स्टोव पर चढ़ा ले, कड़ाई के अच्छे से गर्म होने पर 2 छोटे चम्मच घी ले कर कड़ाई के अन्दर चारों और लगा दे ताकि दूध चिपके नहीं।

  2. 2

    अब इसमें दूध डाल दे, दूध को पकने दे, लगातार चम्मच से चलाते रह, जब दूध मे उबाल आजए तब भिगोये हुए चावल को पानी से निकाल कर कड़ाई मे डाल दे।

  3. 3

    अब चम्मच को लगातार चलाते रहे ताकि चावल चिपके नहीं।

  4. 4

    चावल जब पक जाए दूध गाढ़ा हो जाए, तब चीनी डाल दे, 6-7 मिनट तक पकाए।

  5. 5

    अब खीर को चूल्हे या गैस से नीचे उतार दे, अब इसमे दूध मे भिगोया हुआ केसर, काजू बादाम,इलायची पाउडर, जायफल और जवित्री पाउडर और चीरोंजी डाल दे।

  6. 6

    आप की खीर तैयार हैं। इसे गर्म या ठंडा कटोरी मे परोसे।

  7. 7

    ध्यान दे -
    काजू बादाम को घी मे हल्का सा रोस्ट भी कर सकते है। चम्मच से लगातार चलाते रहे ताकि दूध चिपके नहीं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Maa_bhukh_lagi_hai
Maa_bhukh_lagi_hai @cook_16675041
पर
Udaipur

Similar Recipes