चटपटी सेव भाजी (Chatpati sev bhaji recipe in Hindi)

manjari shaw
manjari shaw @cook_17459528

चटपटी सेव भाजी (Chatpati sev bhaji recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1-1/2 कपबेसन के मोटे सेव
  2. 2टमाटर (बारीक कटे हुये)
  3. 2प्याज (बारीक कटी हुई)
  4. 2-3हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  5. 1/2 चम्मचजीरा
  6. 3-4 कलीलहसुन-
  7. 2 पिंचहींग -
  8. 1 टुकड़ाअदरक
  9. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1/4 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  13. 2 चम्मच हरा धनिया -(बारीक कटा हुआ)
  14. स्वाद अनुसारनमक
  15. 3-4 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सेव भाजी बनाने के लिए सबसे पहले हम सब्जी की ग्रेवी बनाने के लिए मसाला तैयार करेंगें। ग्रेवी का मसाला बनाने के लिए हरी मिर्च, लहसुन और अदरक को बारीक कट कर लेअब मिक्सी के जार में कटे हुए टमाटर को भी डालकर बारीक पीस लें।

  2. 2

    अब हम ग्रेवी बनायेंगें, ग्रेवी बनाने के लिए एक कढ़ाही में तेल डालकर गरम करने के लिए गैस पर रखें, जब तेल अच्छी तरह से गरम हो जाये तब गरम तेल में हींग और जीरा डालकर तड़का लें। जब जीरा भुन जाये तब इसमें लहसुन अदरक को फ्राई करेंगे फिर इसमें प्याज डालकर फ्राई करेंगे लें। अब

  3. 3

    अब इसमें सभी सूखे मसाले हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनियाँ पाउडर और नमक को डालकर अच्छी तरह से मिला दें,

  4. 4

    इसके बाद इस भुने हुए मसाले में टमाटर का पेस्ट डालकर मिला दें और थोड़ी देर कलछी से चलाते हुये

  5. 5

    भून उसके बाद आप सब्जी की ग्रेवी को जितना गाढा या पतला रखना चाहते है उसी के अनुसार पानी डालकर मिला लें और सब्जी की ग्रेवी को मीडियम आंच पर करीब 7-8 मिनट तक पकने दें। जब ग्रेवी अच्छी तरह से उबल कर पक जाये तब गैस बंद कर दें

  6. 6

    बेसन के मोटे सेव को ग्रेवी में डालकर अच्छी तरह से मिला दें।  स्वादिष्ट सेव भाजी बनकर तैयार हो गयी है, गरमा गर्म रोटी, परांठे और चावल के साथ तुरंत सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
manjari shaw
manjari shaw @cook_17459528
पर

कमैंट्स

Similar Recipes