मसूर दाल की मुठिया (Masoor Dal Ki muthiya recipe in hindi)

शशि केसरी
शशि केसरी @Cook30796267
U.P
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
  1. 250 ग्रामधुली मंसूर दाल
  2. 30 ग्रामप्याज
  3. 5लहसुन कली
  4. 1 इंचअदरक
  5. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  6. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  7. 1 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मचगर्म मसाला
  10. 1/2 चम्मचमेंथी पाउडर
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 200 ग्रामसरसों तेल
  14. 20 ग्राममेंथी पत्ता

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    धुली मंसूर दाल को धोकर पानी में भीगो दे चार घंटे तक, पानी से निकालकर मिक्सी या सीलबटटे पर पीस लें,, में थी पत्ता को धोकर कांट ले और पीसा दाल में डाल दें, नमक मिला दें

  2. 2

    तेल को गर्म करे उसमे हाथों से मुठिया को छोटा छोटा डालकर सुनहरा होने तक फ्राई कर लें सभी

  3. 3

    प्याज, लहसुन अदरक को पीस लें, कढ़ाई में तेल गर्म करें उसमें प्याज लहसुन का पेस्ट डालकर अच्छी तरह से भुनें, मसाला धनिया, जीरा,लाल मिर्च, काली मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह से भुनें और पानी डालकर अच्छी तरह से चला लें और ढक दें आंच घीमी कर दस मिनट तक तरी जब पक जाए तो बनी मुठिया को डाले,देख उबाल आने पर गैस बंद कर दे उपर से गर्म मसाला डाल दें,ढके नही

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
शशि केसरी
पर
U.P

कमैंट्स

Similar Recipes