बड़हर के अचार (Badhar ke achar recipe in hindi)

Bimla mehta
Bimla mehta @cook_20257491
सासाराम बिहार
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपराई
  2. 1 चम्मचजीरा
  3. 1 चम्मचसौंफ
  4. 1 चम्मचमंगरेला
  5. 1 चम्मचअजवाइन
  6. 1 चम्मचमेथी दाना
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. 1/2 कपसरसों का तेल
  10. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1.1/2 किलोबड़हर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बड़हर को धोकर छान लें। उसके बाद बड़हर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें कटी हुई बड़हर को धूप में 2 या 3 घंटे के लिए रख दें उसके बाद उस में नमक मिलाकर धूप में दो घंटे के लिए फिर रख दें।

  2. 2

    फिर राई लाल मिर्च मेथी दाना ज्वाइन मंगरेला सोंफ जीरा को मिलाकर जार में डालकर पीस लें।

  3. 3

    फिर बड़हर में सारे पिसे हुए मसाले नमक हल्दी डालकर मिला दे फिर तेल गर्म करके तेल को ठंडा करके अचार में मिला दें ।

  4. 4

    फिर मिलाए हुए अचार को शीशे के जार में रख दे अगर आप चाहे तो आम के अचार में भी बड़हर को मिलाकर आचार लगा सकता है। बड़हर के आचार 1 सप्ताह में खाने लायक हो जाएगा बड़हर का अचार लग कर तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bimla mehta
Bimla mehta @cook_20257491
पर
सासाराम बिहार

कमैंट्स (5)

Similar Recipes