पनीर कुलचे (paneer kulche recipe in Hindi)

Deeksha saxena
Deeksha saxena @cook_23560496
शेयर कीजिए

सामग्री

4 लोगों के लिए
  1. 200 ग्रामपनीर, कसा हुआ
  2. 1 छोटाप्याज
  3. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  4. 1/2 चम्मचछोटा चम्मच कलौंजी
  5. 1 चम्मचमक्खन
  6. आटे के लिए
  7. 2 कपमैदा
  8. 1/2 चम्मचछोटा बेकिंग पाउडर
  9. 1/4 चम्मचखाने का सोडा
  10. 1/2 चम्मचनमक
  11. 1 चम्मचचीनी
  12. 1/2 कपदूध
  13. 1 बड़ा चम्मचदही
  14. 1 कपतेल
  15. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बाउॅल में मैदा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और नमक के साथ मिलाकर छान लें.
    फिर उसमें चीनी, दूध, दही और नमक डालकर अच्छी तरह गूंद कर सॉफ्ट आटा बना लें.
    इस आटे पर एक छोटा चम्मच तेल लगाकर गीले कपड़े से ढक कर एक घंटे के लिए अलग रख दें.

  2. 2

    अब एक बाउॅल में प्याज काट कर पनीर के साथ मिला दें.
    पनीर-प्याज के मिक्सचर में नमक और लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
    अब अपनी हथेलियों पर थोड़ा सा तेल लगाएं और आटे की लोइयां बना लें.
    अब हर लोई को थोड़ा सा फैलाकर और उसमें रखें पनीर स्टफिंग का एक हिस्सा भरें और चारों ओर से आटे को अच्छी तरह ढक दें.

  3. 3

    अब पनीर स्टफिंग की इन लोइयों पर हल्का सा तेल लगाकर 15 मिनट के लिए अलग रख दें.
    तैयार लोइयों पर कलौंजी छिड़क दें. अब हथेली में पानी लगाकर एक लोई को हाथ की सहायता से गोल आकार का कुलचा बना लें.
    तवा गरम करें और तैयार कुलचे को पानी की गीली साइड की तरफ से तवे पर रखें.

  4. 4

    जब कुल्चा फूलने लगे तो तवा पलट कर दूसरी साइड से इसे सुनहरा होने तक पकाएं.
    बाकी की लोइयों से भी इसी तरह कुल्चा तैयार कर लें.
    पनीर कुल्चा तैयार है. छोले हरी चटनी और दही के साथ गरमागर्म सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deeksha saxena
Deeksha saxena @cook_23560496
पर

Similar Recipes