दम आलू बिरयानी

Bhumika Parmar
Bhumika Parmar @Bhumu1207
Vadodara

#rasoi
#bsc
बिरयानी मेरे घर में सभी को बहुत पसंद हैं।और में अलग अलग तरीके से बिरयानी बनाती हुं।आज में दम आलू बिरयानी बनाई है जो खाने में मजेदार होती है और एकदम टेस्टी लगती है।

दम आलू बिरयानी

#rasoi
#bsc
बिरयानी मेरे घर में सभी को बहुत पसंद हैं।और में अलग अलग तरीके से बिरयानी बनाती हुं।आज में दम आलू बिरयानी बनाई है जो खाने में मजेदार होती है और एकदम टेस्टी लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४५ मिनट
  1. 3 कपबासमती चावल
  2. 5-6बेबी आलू
  3. 2 कपकटी हुई सब्जियां (गाजर केप्सिकम प्याज,मटर)
  4. 2 चम्मचअदरक हरी मिर्च पेस्ट
  5. 1/2 कपधनिया
  6. 1/2 कपपुदीना
  7. 2कटी हुई हरी मिर्च
  8. 1अदरक टुकड़ा
  9. 3कली लहसुन
  10. 1/2 कपदही
  11. 2 चम्मचलाल मिर्च
  12. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  13. 1 चम्मचगरम मसाला
  14. 1 चम्मचहल्दी
  15. 2 चम्मचबीरयानी मसाला
  16. 1/2 कपकेसर भींगो या दूध
  17. 1 कपबरीस्ता(fried onion)
  18. 1/2 कपहरी धनिया
  19. 4 चम्मचघी
  20. 4 चम्मचतेल
  21. 4 चम्मचबटर
  22. नमक स्वादानुसार
  23. 1 चम्मच(तज, लविंग,मरी,, तेजपत्ता, इलायची)

कुकिंग निर्देश

४५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक कढ़ाई में पानी डालकर अच्छी तरह से उबलने दें। फिर उसमें नमक और घी डालकर मिलाएं।अब उसमें रोंग, इलायची, दालचीनी, तेजपत्ता फूल चकरी डालकर उबाल लें फिर उसमें बासमती चावल डालकर पकाएं।पक जाए तब चारणी में निकाल लें। दूध में केसर डाल कर भींगो दे।

  2. 2

    बेबी आलू को धोकर उबाल लें फिर छीलकर तैयार कर लें।एक मिक्सर ग्राइंडर में धनिया, पुदीना, हरी मिर्च और लहसुन अदरक डालकर अच्छी तरह से पीस कर पेस्ट बना लें। सभी सब्जी धोकर काट लें।एक कढ़ाई में तेल गरम करें और उसमें नमक और लाल मिर्च पाउडर डालकर आलू को हल्का सा शेक लें।

  3. 3

    अब पीसी हुई पेस्ट में दही, लाल मिर्च, धनिया पाउडर,गरम मसाला, डालकर उसमें आलू डालकर अच्छी तरह से मिक्ष कर लें और दस मिनट तक ढककर रख दें।

  4. 4

    अब एक बड़ा नोनस्टिक पेन में बटर और तेल गरम करें और उसमें जीरा और हींग डालें और सभी कटी हुई सब्जियां डालकर अच्छी तरह से मिक्ष कर लें। अदरक हरी मिर्च और लहसुन पेस्ट डालकर मिलाएं।और ४-५ मिनट तक पकाएं। सब्जी पक जाए तब आलू डालकर अच्छी तरह से मिक्ष कर लें। सभी मसाले और बिरयानी मसाला डालें और अच्छी तरह से मिक्ष कर लें।

  5. 5

    अब उसमें चावल डाल कर सब्जी को ढक दें। अब केसर वाला दुध डालें।बरीस्ता, और धनिया, पुदीना डालें।उपर बिरयानी मसाला छिड़क दें। उपर दो से तीन चम्मच घी डालकर सील्वर फोइल से ढक कर १०-१५ मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं।

  6. 6

    अब हमारी आलू दम बिरयानी तैयार है।गरम गरम दही और सलाद के साथ सर्व करें।

  7. 7

    तैयार है आलू दम बिरयानी।।।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bhumika Parmar
Bhumika Parmar @Bhumu1207
पर
Vadodara
I'm a house wife.. cooking is my passion...just love to cook n read so many recipe.... I'm also foody mother...
और पढ़ें

Similar Recipes