आम का अचार

Priyanka Rajput
Priyanka Rajput @cook_21155221
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 10आप छोटे छोटे टुकड़े में कटे हुए
  2. 1 कपखड़ी धनिया
  3. 1 छोटाकप पंचफोड़न
  4. 1/2 कपखड़ा सरसों
  5. 1/2 कपहल्दी पाउडर
  6. 100 ग्रामलाल मिर्च
  7. 1-1/2 कपलहसुन का पेस्ट
  8. 3 कपसरसों का तेल
  9. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हम आम को धोकर छोटे छोटे टुकड़े में काट लेंगे और थोड़ी देर धुप में रख देंगे। फिर धनिया, पंचफोड़न, सरसों और लाल मिर्च को हल्का भुन लेंगे और मिक्सर में पीस लें।

  2. 2

    और लहसुन का भी पेस्ट बना लें फिर 2 घण्टे धुप में रखे आम को उठा कर थोड़ी देर उसे ठंडा होने दें कम से कम 30 मिनट।अब उसमें सारे तैयार मसाले मिला कर नमक और तेल डालकर अच्छे से मिलाएं। आम का अचार तैयार हो गया है इसे लगभग 10 दिन थोड़ी थोड़ी धूप दिखाते रहे और थोड़ा और तेल डालकर रखे ।अब तैयार है 😍 आम का अचार 😀। कहीं भी किसी भी तरह के नास्ते या भोजन में इसका स्वाद लाजवाब है 😋🙏।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priyanka Rajput
Priyanka Rajput @cook_21155221
पर

Similar Recipes