बबरू (babru recipe in hindi)

Prachi Mayank Mittal
Prachi Mayank Mittal @cook_23871726

#ebook2020 #state6
#auguststar#time
बबरू (हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध डिश)
हिमाचल प्रदेश भारत का एक राज्य है। जो अपनी प्राकतिक सौन्दर्यता के लिए प्रसिद्ध है । इसी कारण हिमाचल के सेर जरने लिए लोगों का आना जाना लगा रहता है।यहाँ की बहुत सी डिशेस प्रसिद्ध है उसमें से एक है (बबरू)। बबरू को चावल के आटे में सब्ज़ियों को और मसालों को मिक्स करके बनाया जाता है । इसे आप डोसे की तरह भी फोल्ड जार सकते है। ये बहुत ही स्वादिस्ट और सेहतमंद होता है। बबरू को मीठा और नमकीन दो प्रकार से बनाते है। मैंने नमकीन बबरू बनाया है।

बबरू (babru recipe in hindi)

#ebook2020 #state6
#auguststar#time
बबरू (हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध डिश)
हिमाचल प्रदेश भारत का एक राज्य है। जो अपनी प्राकतिक सौन्दर्यता के लिए प्रसिद्ध है । इसी कारण हिमाचल के सेर जरने लिए लोगों का आना जाना लगा रहता है।यहाँ की बहुत सी डिशेस प्रसिद्ध है उसमें से एक है (बबरू)। बबरू को चावल के आटे में सब्ज़ियों को और मसालों को मिक्स करके बनाया जाता है । इसे आप डोसे की तरह भी फोल्ड जार सकते है। ये बहुत ही स्वादिस्ट और सेहतमंद होता है। बबरू को मीठा और नमकीन दो प्रकार से बनाते है। मैंने नमकीन बबरू बनाया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनेट लगभग
2 से 3 सर्विंग
  1. 1 कपचावल का आटा
  2. 1शिमला मिर्च लंबी कटी हुई
  3. 1गाजर लंबी कटी हुई
  4. 1प्याज़ लंबी कटी हुई
  5. 1/2 टी स्पून जीरा पाउडर
  6. 1/2 टी स्पूनअजवाइन
  7. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  8. स्वादानुसारनमक
  9. आवश्यकतानुसार ऑयल
  10. आवश्यकतानुसार पानी

कुकिंग निर्देश

35 मिनेट लगभग
  1. 1

    बबरू बनाने के लिए सबसे पहले सबी सब्ज़ियों को काट कर तैयार कर ले। अब एक बाउल में चावल का आटा ले। अब उसमे पानी डालकर एक थोड़ा पतला घोल तैयार कर ले।

  2. 2

    अब इसमें सभी सब्ज़ी और मसाले को डालकर व मिक्स करके 10 से 15 मिनेट के लिए ढक कर रख दे। जिससे कि घोल सेट हो जाए। घोल हमने पतला इसलिए रखा है चावल फूलेगा तो घोल की कंसिस्टेंसी सही हो जाएगी

  3. 3

    अब एक पैन लें । उसमें ब्रश की मदद से ऑयल लगाए। और घोल को डालें। इसका घोल थोड़ा पतला होता है इसलिए ध्यान से डाले। अब इसके चारों तरफ भी ऑयल लगा दे। जब ये अच्छे से सिक जाए तो पलट कर दूसरी तरफ से भी शेक ले। ऐसे ही सभी बबरू को बनाकर तैयार कर ले।

  4. 4

    आपके हिमाचल के प्रसिद्ध बबरू तैयार है इन्हें आप ग्रीन चटनी और टोमेटो केचप के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Prachi Mayank Mittal
Prachi Mayank Mittal @cook_23871726
पर

Similar Recipes