खेरु (kheru recipe in hindi)

Bulbul Sarraf
Bulbul Sarraf @cook_25278529

यह हिमाचल प्रदेश का डिश है यह हमने ट्राइल किया हमको बहुत अच्छा लगा
#auguststar #time #ebook2020  #state6

खेरु (kheru recipe in hindi)

यह हिमाचल प्रदेश का डिश है यह हमने ट्राइल किया हमको बहुत अच्छा लगा
#auguststar #time #ebook2020  #state6

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 mins
4 सर्विंग
  1. 2 चम्मच सरसों का तेल
  2. 1छोटा चम्मच साबू धनिया
  3. 1छोटा चम्मच जीरा
  4. 1चुटकी हींग
  5. 2-3गोटा लाल मिर्च
  6. 2-3लेसन की कली(काटा हुआ)
  7. 2ब्याज (कटा हुआ)
  8. 2हरी मिर्च (कटा हुआ)
  9. 1छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  10. 1छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  11. स्वाद अनुसार नमक
  12. 300 ग्रामदही
  13. 1कप पानी

कुकिंग निर्देश

35 mins
  1. 1

    एक लड़ाई ले उसमें सरसों तेल डालें तेल को गर्म होने दे गर्म होने के बाद उसमें साबू धनिया, जीरा, कोटा लाल मिर्च, हींग, अब उसे थोड़ा चला दे अब उसमें डालें छोटा कटा हुआ लेसन की कलियां अब उसको 30 सैकेण्ड तक मिलाएं ।

  2. 2

    अब उसमें कटे हुए प्याज़ डाल दें मैंने लंबा काटा है आप चाहे तो स्क्वायर भी कर सकते हैं हमें उसे ब्राउन नहीं करना है हमें उसे ट्रांसपेरेंट तक रखना है अब उसमें कटे हुए हरी मिर्च डाल दें हमें इससे मीडियम फिल्म में ही रखना है अब हम इस में डालेंगे धनिया पाउडर,हल्दी पाउडर, स्वाद अनुसार नमक।

  3. 3

    अब हम दही का मिक्ष्तरे तैयार करने के लिए चाहिए उसके लिए हमें चाहिए पानी,दही.थोडा दही मे थोडा पानी मिला कर घोत ले यह हमारा दही मिक्ष्तरे तर्यार हो गया।

  4. 4

    हम हमको कढ़ाई में दही का मिक्सचर डालेंगे ताकि वह फटे नहीं और हम इसे मीडियम फिल्म में ही रखेंगे और अब इसे खाली मिलाते जाएं ।

  5. 5

    तो ये हमारा खेरु तैयार है आप सब इसका मजा उठाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bulbul Sarraf
Bulbul Sarraf @cook_25278529
पर

Similar Recipes