कांजी वाड़ा (kaanji vada recipe in hindi)

Mansi khatri
Mansi khatri @cook_26595929

#ksk यह बहुत यम्मी डिश है। राजस्थान में याद बहुत फेमस है। चटपटा सा खट्टा मीठा है।

कांजी वाड़ा (kaanji vada recipe in hindi)

#ksk यह बहुत यम्मी डिश है। राजस्थान में याद बहुत फेमस है। चटपटा सा खट्टा मीठा है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 लीटरपानी (10 गिलास)
  2. 2 छोटी चम्मचनमक
  3. 2 टेबल स्पूनसरसों का तेल
  4. 1/4 छोटी चम्मच हींग से आधी
  5. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 2 छोटी चम्मचपीलि या काली सरसों (दरदरी पिसी हुई)
  7. हल्दी पाउडर चुटकी भर
  8. बड़े बनाने के लिए
  9. 1/2 कपमूंग दाल
  10. नमक स्वाद अनुसार
  11. तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    किसी बर्तन में पानी डालकर उबाल आने तक गर्म की कर लीजिए। फिर पानी को ठंडा कीजिए।

  2. 2

    एक कांच या प्लास्टिक का कंटेनर लीजिए। इससे अच्छे से गर्म पानी से धो का धूप में सूखा लीजिए।फिर से साफ हो सूखे कंटेनर में सारे मसाले नमक हल्दी पाउडर लाल मिर्च पाउडर हींग पीली सरसों और तेल डाल दीजिए इन मसालों में उबालकर ठंडा किया हुआ पानी डालकर रख लीजिए।

  3. 3

    कंटेनर का ढक्कन बंद करके 3 दिन तक रख दीजिए रोजाना एक बार सूखे और साफ चम्मच से चलाना मत बोलिए तीसरे दिन कांजी को चखिए कांजी हल्की-हल्की खट्टी हो जाती है हल्की खट्टी कांची आप भी ना चाहे तो पी सकते हैं चौथे दिन आप आने को टेस्ट करेंगे तो पानी का स्वाद एकदम खट्टा और बड़ा की स्वादिष्ट हो गया है यानी आप ही कांजी तैयार हो गई है।

  4. 4

    बड़े बनाने के लिए मूंग की दाल को अच्छे से पानी से धोकर 2 घंटे के लिए भिगो। बाद में इसमें से पानी निकाल दीजिए और दाल को मिक्सी में डालकर हल्का दरदरा और आप इस लीजिए। पिसी हुई दाल में नमक डालकर अच्छे से खुलने तक फेंट लें।

  5. 5

    अब कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये गरम तेल में एक बड़ा डाल कर चेक करें कि सही करम हुआ है कि नहीं बड़ा फुल कर ऊपर आ रहा है तो तेल पर्याप्त गर्म है गरम तेल में हाथ से छोटे छोटे बड़े डाल दीजिए बड़ों को पलट पलट कर हल्का ब्राउन होने तक तल लें।

  6. 6

    फ्राई किए हुए वादों को प्लेट में निकाल लीजिए कांची सर्व करने के आधे घंटे पहले इन वनों को गर्म पानी में डालकर भिगो दीजिये।

  7. 7

    आधे घंटे बाद क्लास में कांची डालिए और चार पांच बड़े डाल दीजिए स्वादिष्ट कांजी वड़ा तैयार है खट्टे मीठे कांजी वडे को सर्व हां करें और चटकारे का मजा लीजिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mansi khatri
Mansi khatri @cook_26595929
पर

Similar Recipes