दालमा (ओडिशा थाली)Dalma odisha thali recipe in Hindi)

Bulbul Sarraf
Bulbul Sarraf @cook_25278529

#GA4 #week16
यह ओडिशा की फेमस फूड है।

दालमा (ओडिशा थाली)Dalma odisha thali recipe in Hindi)

#GA4 #week16
यह ओडिशा की फेमस फूड है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20,25 मीणस
6,7 सर्विंग
  1. 200 ग्राम रहद दाल
  2. 1 कपकदिमा
  3. 1 कपबेगन
  4. 1 कपआलू
  5. 4,5हरी मिर्च
  6. 1इन्च अदरक घसा हुआ
  7. 2,3 कपपानी
  8. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. 6,7कली लेसन
  11. 1 चम्मचतेल
  12. 3,4सूखी लाल मिर्च गोटा
  13. 2प्याज़ कटा हुआ
  14. 1टमाटर कटा हुआ
  15. 1 चम्मचधनिया पोव्दर
  16. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  17. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  18. 1/4 चम्मचगरम मसला
  19. 1 चम्मचचीनी
  20. 2 चम्मचधनिया पत्ता कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

20,25 मीणस
  1. 1

    पहले हम एक कुकर लेंगे उसमें डाल दो कर डाल देंगे और हम अब बैंगन कदीमा आलू हरी मिर्च और अदरक घास कर डालेंगे और उसमें पानी दा तक सब्जी है वहां तक डालेंगे और नमक हल्दी डालकर उसमें सिटी लगा लेंगे।

  2. 2

    अब हम एक लड़ाई में थोड़ा तेल डालेंगे उसमें लहसुन छेद के डाल देंगे और हम उसमें सूखा लाल मिर्च डालेंगे गोटा और कटा हुआ प्याज़ डालकर अच्छे से मिक्स कर लेंगे

  3. 3

    प्याज हो जाए तब हम उसमें फटा हुआ टमाटर डाल देंगे अब हम उसमें लाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर डालकर मिक्स करेंगे।

  4. 4

    अब हम उसमें थोड़ा गरम मसाला जीरा पाउडर और थोड़ा सा चीनी डालेंगे और मसाला को अच्छे से भुन लेंगे।

  5. 5

    अब हमारा मसाला अच्छे से हो गया है अब हम उसमें कुकर में जो दाल है हम डाल देंगे अगर हमारी दाल थोड़ी गाड़ी हो तो हम उसमें थोड़ा पानी डाल देंगे

  6. 6

    अब थोड़ी दाल सीजेगी और लास्ट में हम उसमें छोटा कटा हुआ धनिया पत्ता डाल देंगे और हमारी यह दालमा तैयार हो गया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bulbul Sarraf
Bulbul Sarraf @cook_25278529
पर

Similar Recipes