रेस्टोरेंट स्टाइल पालक पनीर (Restaurant style Palak Paneer recipe in Hindi)

Renu Panchal
Renu Panchal @renu231984
हरिद्वार

रेस्टोरेंट स्टाइल पालक पनीर (Restaurant style Palak Paneer recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
2-3सर्विंग्स
  1. 2गड्डी पालक
  2. 2प्याज बारीक़ कटा हुआ
  3. 7-8लहसुन की कलिया
  4. 2हरी मिर्च
  5. 250 ग्रामपनीर
  6. 1/2 चम्मच जीरा
  7. 1/4चम्मच हींग
  8. 1/3 चम्मचदालचीनी, इलायची पाउडर
  9. 1/2 चम्मच धनिया पाउडर
  10. 2 चम्मच बेसन या मक्की कर आटा (आलन के लिए)
  11. 3 चम्मच देसी घी, या बटर
  12. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पालक को धो कर साफ करके काट ले. फिर कुकर मे पालक, नमक, 1गिलास पानी डालकर 2सीटी तक उबाले.

  2. 2

    उबलने के बाद मिक्सी मे पीस ले. बीच मे ही बेसन भी दाल दे.

  3. 3

    फिर तड़के के लिए एक पेन मे तेल, या बटर डालिये. फिर तेल गरम होने पर जीरा, मिर्च भूनिये.

  4. 4

    अब प्याज, लहसुन डालकर सारे मसाले डालेंगे.

  5. 5

    मसाला भुनने के बाद हम पालक की ग्रेवी पेन मे डालेंगे. और ढक कर पकने देंगे. फिर पनीर डालेंगे.

  6. 6

    और गरमागरम पालक पनीर तैयार है सर्व करने के लिए. ये जितना देखने मे सुन्दर है. उससे ज्यादा खाने मे लाजवाब है. धन्यवाद 🙏

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Renu Panchal
Renu Panchal @renu231984
पर
हरिद्वार
मुझे खाना बनाने की प्रेरणा और रुझान मेरी माँ से मिला है
और पढ़ें

Similar Recipes