तगाड या बुरा (tagad yah bura recipe in Hindi)

Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
Nawadih

अक्सर हम त्योहार में मिठाइयां बनाते हैं लडडु बनाते हैं जिसमें हमें तगाड की जरुरत होती है और मिठाइयां या लडडु में तगाड डालने से बहुत ही स्वादिष्ट बनती है इसे बनाकर डब्बे में भर के रख लीजिए और जब भी मिठाई या लडडु बनायें चीनी के बदले तगाड ही डालें #SAFED

तगाड या बुरा (tagad yah bura recipe in Hindi)

अक्सर हम त्योहार में मिठाइयां बनाते हैं लडडु बनाते हैं जिसमें हमें तगाड की जरुरत होती है और मिठाइयां या लडडु में तगाड डालने से बहुत ही स्वादिष्ट बनती है इसे बनाकर डब्बे में भर के रख लीजिए और जब भी मिठाई या लडडु बनायें चीनी के बदले तगाड ही डालें #SAFED

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15मिनट
  1. 500 ग्रामचीनी
  2. 1 चम्मचघी
  3. 1 कपपानी

कुकिंग निर्देश

15मिनट
  1. 1

    तगाड बनाने के लिए सबसे पहले हम गैस ऑन करेंगे एक पैन चढायें चीनी को मैं कटोरी से नापी तो तीन कटोरी हुआ मैं पैन में तीन कटोरी चीनी डाली और एक कटोरी पानी

  2. 2

    फिर उसे चलाते रहना है जब तक चीनी घुल न जाए जब चीनी घुल जायगी तब हम एक चम्मच घी डालेंगे घी डालने से तगाड बहुत ही मुलायम बनता है और खिले खिले बनते हैं आंच फूल रहेगा बस कंटीन्यू चलाते रहें

  3. 3

    अगर आपकी चीनी में गंदगी है तो दो चम्मच दूध डालें सारी गंदगी किनारे आ जायगा उसे कलछी से निकालें अब चाशनी को पेलेट में एक बूँदगिरायें और उंगलियों से देखें अगर ये उंगली में टच करते ही जमने लगे तब गैस बंद कर दें और पैन को नीचे उतार लें

  4. 4

    अब उसे चलाते चलाते ठंडा करना है जैसे जैसे ये ठंडा होगा आपकी तगाड बनती जायगी बस चलाते रहें और कलछी से दबाते जायें ताकी ढेले न पड़े

  5. 5

    इस तरह करने से आपकी तगाड बहुत ही अच्छी और खिले खिले बनेगी

  6. 6

    आप इसे डब्बे में भर के कई महीनों तक रखें ये खराब नहीं होगी जब भी आप मिठाई या लडडु बनायें चीनी के बदले ये तगाड मिलायें आपकी मिठाई बहुत ही टेस्टी तैयार होगी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
पर
Nawadih
खाना बनाना मुझे बहुत पसंद है और अपने बच्चो और परिवार को तरह तरह की रेसिपी बना कर खिलाने में मुझे और भी ज्यादा खुशी मिलती है।
और पढ़ें

Similar Recipes