सूजी ठोकला (suji dhokla recipe in Hindi)

@ Chef Lata Sachdev .77
@ Chef Lata Sachdev .77 @nitya7066
Raipur

#Box#D
#Dahi
दही से बहुत चीजे बना सकते है ।आज मैने दही से सूजी के ठोकला बनाये है ।जो बहुत ही स्वादिष्ट बनते है और झटपट बनते है ।

सूजी ठोकला (suji dhokla recipe in Hindi)

#Box#D
#Dahi
दही से बहुत चीजे बना सकते है ।आज मैने दही से सूजी के ठोकला बनाये है ।जो बहुत ही स्वादिष्ट बनते है और झटपट बनते है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग ।
  1. 2 कपसूजी ।
  2. 1 कटोरीदही ।
  3. 1 चम्मचनमक ।
  4. 1पैकेटईनो ।
  5. 10करी पत्ता ।
  6. 1 चम्मचसरसों
  7. 1 चम्मचशक्कर ।
  8. 4 चम्मचतेल ।

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    2 कप सूजी मे 1 कटोरी दही और 1 चमच नमक डाले,फिर मिला ले ।और फिर 1 गिलास पानी डाल कर मिला ले ।10 मिनट ठक कर रख दे ।

  2. 2

    10 मिनट बाद देखे सूजी के घोल को,अगर गाड़ा हो गया है तो थोड़ा पानी मिला दे और 2 चमच तेल डाले ।फिर ईनो का 1 पैकेट डाले उपर से 2 चमच पानी डाल कर मिला ले । फिर भाप मे इस घोल को केक वाले साचें मे डाले ।

  3. 3

    फिर 15 मिनट सीम मे रखे ।15 मिनट के बाद निकाल दे।फिर फ्राई पेन मे 2 चमच तेल डाले 1 चमच सरसो,2 हरी मिर्ची,10 करी पत्ता डाले और 4 चमच पानी डाले,फिर 1 चमच शक्कर डाल दे ।फिर ढोकला के उपर चमच से चारो तरफ डाल दे ।लिजिये तैयार है सूजी के ढोकला । इसे दही की चटनी के साथ परोसे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
@ Chef Lata Sachdev .77
पर
Raipur

Similar Recipes