ढाबा स्टाइल पालक करी (Dhaba style palak curry recipe in hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#DC #Week1
#Win #Week1

पालक का हरा भरा साग लहसुन और हींग के तड़के के साथ बनाया जाये तो सर्दियों के खाने का मज़ा दोगुना हो जाता है।
पालक का साग पचाने में बहुत ही आसान होता है।
इसको मक्का, बाजरा या मिस्सी रोटी के साथ खाया जाए तो और भी स्वादिष्ट लगता है।

ढाबा स्टाइल पालक करी (Dhaba style palak curry recipe in hindi)

#DC #Week1
#Win #Week1

पालक का हरा भरा साग लहसुन और हींग के तड़के के साथ बनाया जाये तो सर्दियों के खाने का मज़ा दोगुना हो जाता है।
पालक का साग पचाने में बहुत ही आसान होता है।
इसको मक्का, बाजरा या मिस्सी रोटी के साथ खाया जाए तो और भी स्वादिष्ट लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-35 मिनिट
  1. 1 किलोपालक
  2. 8-10कली लहसुन
  3. 1 मध्यम प्याज़
  4. १ चम्मच ज़ीरा
  5. १/४ चम्मच हींग
  6. १/२ चम्मच नमक
  7. १/३ चम्मच लाल मिर्च
  8. १/२ चम्मच धनिया
  9. २ चम्मच घी
  10. २ चम्मच बेसन

कुकिंग निर्देश

30-35 मिनिट
  1. 1

    पालक को उबलते पानी में १०मिनिट डाल कर आँच बंद कर दें और बिना ढके छोड़ दें उसके बाद ५ मिनिट ठंडे पानी में डाल दें उसके बाद पानी से निकाल कर पीस लें।

  2. 2

    एक कड़ाही में तेल गरम करें और ज़ीरा डाल दें।
    ज़ीरा भुन जाने के बाद १/२ चम्मच कटा लहसुन डाल दें।

  3. 3

    इसके बाद कटा प्याज़ डाल कर हल्का भून लें।
    अब २ चम्मच बेसन डाल कर ३९ सेकंड भून लें।

  4. 4

    पिसा हुया पालक डाल कर १ मिनिट पका लें।
    अब लाल मिर्च, धनिया और नमक डाल कर १ मिनिट पका लें।

  5. 5

    जिस पानी में पालक पकाया था उसमें से ज़रूरत के हिसाब से पानी डाल दें।
    २-३ मिनिट उबाल लें।

  6. 6

    हींग को १/४ कटोरी पानी में घोल कर उबलते पालक के साग में डाल कर १/२ मिनिट पका कर आँच बंद कर दें।

  7. 7

    एक पैन में घी गरम करें और १/२ चम्मच ज़ीरा और १/२ चम्मच कटा लहसुन डाल कर भूरा होने तक पका लें।

  8. 8

    इसे बनाए साग के ऊपर डाल दें।
    ढाबा स्टाइल पालक करी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes