बनाना 65

Satya Pandey
Satya Pandey @Satya87cook_25906517
Goa

#CA2025
Week 4
बनाना 65 बहुत ही यम्मी लगता है यह शाम की हल्की-फुल्की भूख के लिए बहुत ही अच्छी रेसिपी है इसे बच्चे बूढ़े सभी पसंद करेंगे

बनाना 65

#CA2025
Week 4
बनाना 65 बहुत ही यम्मी लगता है यह शाम की हल्की-फुल्की भूख के लिए बहुत ही अच्छी रेसिपी है इसे बच्चे बूढ़े सभी पसंद करेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
2लोग
  1. 1 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  2. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  3. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  4. 1/2 चम्मचनमक या स्वाद अनुसार
  5. 1चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  6. 1 बड़ा चम्मचकॉर्नफ्लोर
  7. 1 बड़ा चम्मचबेसन
  8. 6-7हरीमिर्च बारीक कटी हुई
  9. 15-20कड़ी पत्ता
  10. जरूरतअनुसार कुकिंग ऑयल
  11. जरूरत के अनुसार बारीक कटी हरी धनिया पत्ती
  12. 1 छोटा चम्मचनींबू का रस
  13. 1 कपपानी

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    सबसे पहले केले को अच्छा से छिलके छिल लें,एक-एक को छीलते जाए और पानी में डीप करके रखते जाए, अब इसे क्यूब साइज में काटकर तैयार कर ले

  2. 2

    केले को काटकर तैयार कर ले और बनाना 65 बनाने के लिए सारी सामग्री को इकट्ठा कर ले

  3. 3

    अब एक बॉल में केला ले ले और उसमें सारे मसाले डालें फिर इसमें कॉर्नफ्लोर और बेसन ऐड करके हल्के हाथों से मिक्स करें

  4. 4

    मिक्स करते वक्त इसमें हल्का-हल्का पानी ऐड करे, यह पतला नहीं होना चाहिए अब तेल गर्म कर ले, और उसमें एक-एक कयूब डालें,

  5. 5

    अब इसको दोनों तरफ से गोल्डन होने तक डीप फ्राई करें 5 से 10 मिनट में यह अच्छा तरह से फ्राई होकर तैयार हो जाएगी,

  6. 6

    आप इसे स्टार्टर के रूप में किसी भी पार्टी में किटी पार्टी या बच्चों के लंच बॉक्स में डालकर दे सकती है, यह खाने में बहुत ही टेस्टी लगता है और बनाने में भी टाइम नहीं लगता है

  7. 7

    हमारी बनाना 65 कैसी बनी है हमें जरूर बताएं, 😋😋😋

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Satya Pandey
Satya Pandey @Satya87cook_25906517
पर
Goa

Similar Recipes