कश्मीरी लाल पनीर

Satya Pandey
Satya Pandey @Satya87cook_25906517
Goa

#CA2025
Week 6
Post2
कश्मीरी लाल पनीर कश्मीर की फेमस डिश है, जब भी आपकी मन करे या मेहमान घर पर है कुछ समझ में नहीं आया तो यह बहुत ही जल्द बनने वाली और बहुत ही बेहतरीन सब्जी है जो की बनाकर आप मेहमानों का दिल जीत सकती है इसे आप नान या रोटी किसी के साथ भी सव कर सकते हो

कश्मीरी लाल पनीर

#CA2025
Week 6
Post2
कश्मीरी लाल पनीर कश्मीर की फेमस डिश है, जब भी आपकी मन करे या मेहमान घर पर है कुछ समझ में नहीं आया तो यह बहुत ही जल्द बनने वाली और बहुत ही बेहतरीन सब्जी है जो की बनाकर आप मेहमानों का दिल जीत सकती है इसे आप नान या रोटी किसी के साथ भी सव कर सकते हो

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 लोग
  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 4 चम्मचतेल या आवश्यकता अनुसार
  3. 1 चुटकीहींग
  4. 1 छोटी चम्मचजीरा
  5. 1तेजपत्ता
  6. 2सूखी लाल मिर्च
  7. 1दालचीनी
  8. 8-10गोलकी
  9. 4लौग
  10. 1बडी इलायची
  11. 4टमाटर का पेस्ट
  12. 1बड़ी चम्मच टोमेटो केचप
  13. 1 चम्मचनमक या स्वाद अनुसार
  14. 2लाल चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  15. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  16. 1 चम्मचघी
  17. धनिया बारीक कटी हुई

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पनीर को हल्दी वाले पानी में तीन से चार मिनट उबाले उसके बाद 5 मिनट के लिए पनीर को ठंडा होने के लिए छोड़ दें अब इसे फ्राई करके निकाल ले, इससे हमारे पनीर काफी अच्छी दिखने लगती है

  2. 2

    कश्मीरी लाल पनीर बनाने के लिए सारी सामग्री को इकट्ठा कर ले, अब हम जिस तेल में पनीर फ्राई किए थे इस तेल में सारे खड़े-खड़े मसाला डालकर उन्हें 3 मिनट चटकने देंगे

  3. 3

    अब उसके बाद टमाटर की पूरी इसमें डालेंगे और अच्छी तरह से चलाएंगे जब टमाटर की पानी जल जाएगी तब इसमें लाल मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर मिलेंगे

  4. 4

    अब इसमें नमक ऐड करेंगे, सेट करने के बाद इसमें थोड़ी सी पानी डालकर एक दो उबाल आने तक पकाएंगे, मसाला पैक जाने के बाद इसमें टोमेटो केचप डालेंगे

  5. 5

    अब हम अपनी फ्री की हुई पनीर ग्रेवी में डालेंगे और अच्छी तरह से मिक्स करेंगे अब इसमें हम धनिया पाउडर ऐड करेंगे अब हमारी कश्मीरी लाल पनीर बनकर तैयार है

  6. 6

    कश्मीरी लाल पनीर को आप चाहे तो रोटी के साथ नान के साथ और पराठे के साथ भी खा सकते हैं यह खाने में बहुत ही टेस्टी लगता है और बनाने में बहुत ही कम समय लगता है हमें तो यह सब्जी बहुत अच्छी लगी आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Satya Pandey
Satya Pandey @Satya87cook_25906517
पर
Goa

Similar Recipes