मूंग दाल दही वड़ा (Moong Dal dahi Vada recipe in hindi)

Neelima Mishra
Neelima Mishra @cook_12773274

#दूसरीवर्षगांठ

शेयर कीजिए

सामग्री

6 सर्विंग
  1. 1/2 कपमूंग दाल (2-3 घंटे भिगोकर पीस लें)
  2. 2हरीमिर्च (बारीक कटे हुए)
  3. 1 1/2 कपदही
  4. 1/2 चम्मचकाला नमक
  5. 1 चम्मचभूना जीरा पावडर
  6. 1/2 छोटी चम्मचघीसी हुई अदरक
  7. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पावडर
  8. 1/4 चम्मचगोल मिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मचकटी हुई धनिया पत्ती
  10. तलने के लिए तेल
  11. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बर्तन में पीसी हुई दाल मे अदरक, हरीमिर्च,गोल मिर्च पाउडर, और नमक के साथ अच्छी तरह से मिला लें।

  2. 2

    दूसरे बर्तन मे 3-4 ग्लास पानी मे 1 चम्मच तेल और 1 चम्मच नमक मिलाकर इसे गरम कर लें।

  3. 3

    कढ़ाई मे तेल गर्म हो जाए तो इसमे वड़े को तलें और निकाल कर गर्म पानी मे डालें।

  4. 4

    एक बर्तन मे दही को अच्छी तरह से फेंटकर इसमे भूना जीरा पावडर, काला नमक, लाल मिर्च पाउडर, कटी हुई धनिया पत्ती को डाले और इसे मिला लें।

  5. 5

    अब गर्म पानी से वड़े को निकाल कर हथेली से दबा कर पानी निकाल इसे फेंटे हुए दही में डालें।

  6. 6

    1 घंटे बाद इसे इमली के चटनी के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neelima Mishra
Neelima Mishra @cook_12773274
पर
Follow my page on Facebook⬇️Neelima's Garden of Food
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes