दाल पकवान (Dal pakwan recipe in Hindi)

Simran Bajaj
Simran Bajaj @SimranBajaj
Ahmednagar Maharashtra India
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरी चना दाल
  2. 2टमाटर
  3. 2हरी मिर्च
  4. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 चम्मचकिचन किंग मसाला
  7. 2 चम्मचबेसन
  8. 1-1/2 कटोरी मैदा
  9. 1/2 चम्मचअजवाइन
  10. स्वाद अनुसारनमक
  11. आवश्यकतानुसारतेल
  12. आवश्यकतानुसारइमली की चटनी
  13. आवश्यकतानुसारबारीक कटा हुआ प्याज और हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में चना दाल को आछी तरह से धोकर 2-3 घंटे के लिए भीगा कर रखें और परात में मैदा डाल कर नमक और अजवाइन मिला ले अब इस में 5-6 बड़े चम्मच तेल डाल कर मिला ले अब इस में थोडा पानी डाल कर सकत आटा गुन ले और उसको ढक कर रखें ।

  2. 2

    अब कुकर में दाल हल्दी पाउडर नमक और पानी डाल कर 2 सिटी लगाए ।

  3. 3

    अब मिकसर में टमाटर और हरी मिर्च की पेस्ट बनाये और कुकर में डालें और एक कटोरी में बेसन और पानी का घौल बना कर कुकर में डाल कर बंद कर ले और 2 सीटी लगाएं ।

  4. 4

    अब कुकर कि हवा निकलने पर हरे धनिया लाल मिर्च पाउडर किचन किंग मसाला डाल कर उपर से जिरे का तडका लगाएं दाल तयार हैं ।अब मैदे के आटे की लोहिया बनाये और बैल ले अब इस के 4 हिस्से में काट कर रखें और तेल गरम कर के तल ले या आप गोल आकार के भी तल सकते हैं ।

  5. 5

    अब इसे सर्व करें इमली की चटनी और बारीक कटा हुआ प्याज और हरा धनिया डाल कर सर्व करें आपके लजीज़ दाल पकवान तयार हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Simran Bajaj
Simran Bajaj @SimranBajaj
पर
Ahmednagar Maharashtra India
I m very passionate about cooking 😍
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes