राजस्थानी प्याज़ की कचौड़ी (Rajasthani Pyaz ki kachori recipe in Hindi)

Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15

#ebook2020
#state1
#week1
#post1
#rain
कचौड़ी राजस्थान का स्वादिष्ट स्नैक्स है ।इसे बनाया भी कई तरह से जाता है ।मैंने आज प्याज़ की कचौड़ी बनाई है जिसे राजस्थान मे लौंग अधिकतर नाश्ते मे बनाते और खाते है और वाकई इसका स्वाद लाजवाब है ।बारिश का मौसम हो और गरमा गरम कचौड़ी, स्वाद दुगुना हो जाता है ।मै यहाँ इसकी रेसिपी शेयर कर रही हू. आप भी बना कर इसका मजा लीजिए ।

राजस्थानी प्याज़ की कचौड़ी (Rajasthani Pyaz ki kachori recipe in Hindi)

#ebook2020
#state1
#week1
#post1
#rain
कचौड़ी राजस्थान का स्वादिष्ट स्नैक्स है ।इसे बनाया भी कई तरह से जाता है ।मैंने आज प्याज़ की कचौड़ी बनाई है जिसे राजस्थान मे लौंग अधिकतर नाश्ते मे बनाते और खाते है और वाकई इसका स्वाद लाजवाब है ।बारिश का मौसम हो और गरमा गरम कचौड़ी, स्वाद दुगुना हो जाता है ।मै यहाँ इसकी रेसिपी शेयर कर रही हू. आप भी बना कर इसका मजा लीजिए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-35 मिनट
4 सर्विंग
  1. 2 कपमैदा
  2. 1/2 चम्मचनमक
  3. 1 चम्मचअजवाइन
  4. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा
  5. 2 बड़े चम्मचतेल मोयन के लिए
  6. आवश्यकतानुसारगुनगुना पानी
  7. फिलिंग के लिए
  8. 4बड़े प्याज़ बारीक कटे हुए
  9. 2हरीमिर्च बारीक कटी हुई
  10. 2 बड़े चम्मचभूने चने का बेसन
  11. 1 चम्मचजीरा
  12. 1 चम्मचसाबुत धनिया
  13. 1 चम्मचसौंफ
  14. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  16. 1 चम्मचगर्म मसाला
  17. स्वादानुसारनमक
  18. 1 बड़ा चम्मचनींबू का रस
  19. 1 बड़ा चम्मचतेल
  20. थोड़ा हरा धनिया कटा हुआ
  21. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

30-35 मिनट
  1. 1

    एक बाउल मे मैदा लेंगे, नमक,अजवाइन, बेकिंग सोडा, और तेल डालेंगे ।

  2. 2

    अच्छी तरह मिला कर मुट्ठी बना कर देखे अगर बन जाती है तो मोयन ठीक है ।अब थोड़ा थोड़ा गुनगुना पानी डालकर मुलायम डो बना लेंगे और सैलोफिन शीट से ढककर 15 मिनिट तक रख देंगे ।इतने मे फीलिंग तैयार कर लेंगे ।

  3. 3

    जीरा, धनिया, सौंफ को भूनकर दरदरा पीस लेंगे, एक पैन मे तेल गर्म करे, प्याज, हरीमिर्च डाले और गुलाबी होने तक भूनें ।

  4. 4

    अब दरदरा पीसा हुआ मसाला डालकर अच्छी तरह मिलाएंगे अब बेसन डाले और अच्छी तरह मिला कर कुछ देर भूनिये ।अब नमक, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर डालेगें और अच्छी तरह मिला लेंगे ।

  5. 5

    2-3 मिनिट पकाए फिर नींबू का रस और हरा धनिया डाल कर अच्छी तरह मिलाए ।गैस और बन्द करेंगे और ठंडा होने के लिए रख देंगे ।

  6. 6

    ठंडी फिलिंग से बराबर -बराबर गोले बना लेंगे ।हमारा डो भी सैट हो चुका है ।पूरी से थोड़ी बड़ी लोईयां बना कर तैयार कर लेंगे । ।

  7. 7

    एक लोई को हथेली पर रखकर फैलाए,फिलिंग रखे और फिलिंग को ढकते हुए फोल्ड कर गोल कर पेड़ा बना लेंगे । अब इसे हथेली से दबा कर कचौड़ी जितना फैला लेंगे ।इसी तरह सारी कचौड़ी तैयार कर लेंगे ।

  8. 8

    कड़ाही मे तेल हल्का गर्म करेंगे और 5-6 कचौड़ी डाल देंगे ।जब कचौड़ी अपने-आप तले से ऊपर आ जाए तब पलट लेगे इसी तरह मध्यम आॅच पर सारी कचौड़ीयों को दोनो तरफ से गोल्डन ब्राउन कर लेंगे ।

  9. 9

    निकाल कर पेपर नैपकिन पर रख देंगे

  10. 10

    राजस्थानी प्याज़ की कचौड़ी तैयार है ।इसे आप धनिया, पुदीना की चटनी या इमली की चटनी के साथ गर्म गर्म परोसे ये बहुत स्वादिष्ट लगती है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15
पर

Similar Recipes