स्पंजी रसगुल्ला (spongy rasgulla recipe in Hindi)

jaspreet kaur
jaspreet kaur @mehtab12345
Ludhiana Punjab(India)

#GA4
#WEEK24
घर पे आसान तरीके से बनाये स्पॉंजी रसगुल्ला और ठंडा ठंडा परोसे

स्पंजी रसगुल्ला (spongy rasgulla recipe in Hindi)

#GA4
#WEEK24
घर पे आसान तरीके से बनाये स्पॉंजी रसगुल्ला और ठंडा ठंडा परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 लीटरदूध
  2. 2-3 बड़े चम्मचसिरका / नींबू का रस
  3. 3 कपपानी
  4. 1 कपचीनी
  5. 1चम्मच कॉर्न फ्लोर
  6. आवश्यकतानुसारगुलाबी रंग (ऑप्शनल)

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    दूध को उबाल ले और सिरके में बराबर मात्र में पानी मिला कर दूध में मिलाये और चलाते जाये

  2. 2

    कुछ ही मिंटो में दूध फट जायेगा और छैना निकलना शुरू हो जायेगा

  3. 3

    इसे मलमल के कपडे पे निकाल ले अच्छे से धो के टांग दे ता के छैना का सारा पानी निकल जाये

  4. 4

    एक बड़े भिगोने में पानी उबलने को रख दे और चीनी मिला दे

  5. 5

    छैने को बड़ी थाली में निकल ले और हाथो से मसलना शुरू कर दे

  6. 6

    कॉर्न फ्लोर मिला दे और मसलते जाये जब तक ये मुलायम ना हो जाये

  7. 7

    इसके छोटे छोटे गोले बनाये और गरम चाशनी में डाल दे

  8. 8

    इसे ढक कर 7 से 8 मिनट तक पकने दे थोड़ी थोड़ी देर मेंचम्मचसे रसगुल्ले को हिला दे ता के वह भिगोने के साथ ना लग जाये

  9. 9

    पक जाने पर रसगुल्ले को बर्फ वाले पानी में डाल दे और 3 से 4 मिनट तक डूबा रहने दे हलके हाथो दे दबा कर पानी निकाल दे

  10. 10

    इसे फिर से चाशनी में डुबो दे और ठंडा होने पर सर्वे करे

  11. 11

    नोट : 1.चीनी को सिर्फ पानी में घोलना है और गरम करना है 1 तार या 2 तार की चाशनी नहीं बनानी है

  12. 12

    2.गुलाबी रसगुल्ले के लिए मैंने इसमें गुलाबी रंग की 1 बूँद मिलायी है बाकी सब वैसा ही है

  13. 13

    छैना को मिक्सर ग्राइंडर में 4 से 5 बार 1-1 सेकंड के लिए चलाये फिर प्लेट में डाल कर मसलने से मेहनत और समय दोनों कम लगता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
jaspreet kaur
jaspreet kaur @mehtab12345
पर
Ludhiana Punjab(India)

Similar Recipes