अमृतसरी छोले विथ गालिक कुलचे (amritsari chole with garlic kulche recipe in Hindi)

Ayesha Mittal
Ayesha Mittal @cook_27595220

अमृतसरी छोले विथ गालिक कुलचे (amritsari chole with garlic kulche recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
३-५
  1. छोले के लिए
  2. 150 ग्रामकबूली चने
  3. 50 ग्रामसफेद मटर
  4. 1/5 चम्मचमीठा सोडा
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 4प्याज़
  7. 5-6काली लहसुन
  8. 1 इंचअदरक
  9. 2-3हरी मिर्च
  10. 1/2 चम्मचअजवाइन
  11. 1/2 चम्मचजीरा
  12. 1/5 चम्मचलाल कश्मीरी मिर्च पाउडर
  13. 5-6 चम्मच तेल
  14. 2 चम्मचचाय पत्ति
  15. 1/2 चम्मचहल्दी
  16. 20 ग्रामएवरेस्ट छोला मसाला
  17. कुलचे के लिए
  18. 300 ग्राममैदा
  19. 1 कपदही
  20. 1 चम्मचबकिंग पाउडर
  21. 1/4 चम्मचसोडा
  22. 1/2 चम्मचचीनी
  23. 1/2 चम्मचनमक
  24. गैरनिशिंग के लिए
  25. 90काली लहसुन
  26. 1 चम्मचकलौजी
  27. आवश्यकतानुसारअमूल बटर
  28. आवश्यकतानुसारहरी धनिया

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    चने और मटर को ३-४ घंटे पानी मे भिगो दे। जब दोनों चीज़ अच्छे से फूल जाए तो प्रेशर कुकर मे नमक सोडा डाल कर ४-५ शीटी ले।

  2. 2

    कड़ाही मे तेल डाल कर गर्म करे। उसमे जीरा अजवाइन २ वारिक प्याज़ डाल कर गोल्डन ब्राउन होने तक बहुने

  3. 3

    अब २ प्याज़ लहसुन अदरक मिर्च का पेस्ट डाले सारे मसाले डाले और कड़ाही छोड़ने तक भून ले।

  4. 4

    अब उबला चना डाले चाय पत्ति का पका पानी डाले १० मिंट तक उबले होने तक पकाय। छोला रेडी है

  5. 5

    कुलचे के मैदा मे सारा समान दल कर सॉफ्ट आटा तैयार करे २-३ घंटे के लिए डक कर गरम जगह पर रख दे।

  6. 6

    जब खमीर उठ जाए तो बोल बराबर लोई ले ऊपर से कलौजी लगाए। फिर उसे बेले।

  7. 7

    तावा गर्म करे कुलचे के उल्टे साइड पानी लगा कर तवे पर डाले। जब कुलचे पर बबल आये तो तवा उल्टा कर के सेके।

  8. 8

    एक कटोरी मे बटर कटी हरी धनिया चोप्प लेहसून डाल कर बटर को melt करे सेके कुलचे पर ब्रश से लगाए। लीजिए तैयार है अमृतसरी छोले कुलचे तैयार है प्याज़ और चटनी के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ayesha Mittal
Ayesha Mittal @cook_27595220
पर

Similar Recipes