मक्के और आलू की कचौरी(makke aur aloo ki kachori recipe in hindi)

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 लोग
  1. 2 कटोरीमक्के का आटा
  2. 1 कटोरीगेंहू का आटा
  3. 8-10उबले आलू
  4. 1प्याज बड़े साइज का बारीक कटा
  5. 6हरी मिर्च बारीक कटी
  6. 8करी पत्ते बारीक कटे
  7. 1बल्ब लहसुन छिला हुआ और बारीक कटा
  8. 1 टी स्पूनअजवाइन
  9. 2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  11. 1/2 टी स्पूनजीरा
  12. 1 टी स्पूनकसूरी मेथी
  13. 1 टेबल स्पूनऑयल मोयन के लिए
  14. नमक स्वादानुसार
  15. 1 टी स्पूनगर्म मसाला पाउडर
  16. ऑयल कचौरी बनाने के लिए

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    दोनो आटे को छान ले और अच्छे से मिक्स करे,आलू को अच्छे से मैश करे और आटे में मिक्स करे,प्याज हरी मिर्च,लहसुन करी पत्ता बारीक काट ले।

  2. 2

    अब इन सभी को आटे में मिक्स करे, सारे मसाले नमक,ऑयल भी डाले और अच्छे से मिक्स करे अब आया गूंथ ले।

  3. 3

    गैस पर कराही रखे ऑयल डाले और गर्म करे कचौरी हल्के हाथों से बेले इसका आटा बहुत ही साफ्ट होता है इस लिए कचौरी बहुत ही हल्के हाथ से बनाए जब बेलने में चिपकने लगे तब जरूरत के हिसाब से आटा लगाए और इसे बेले और फ्राई करें फ्लेम मीडियम करे।

  4. 4

    इसी तरह सारी कचोरियां तैयार करे, ये कचौरी बहुत ही टेस्टी लगती है इन्हे आप उसे ही खा सकते है या फिर चटनी,अचार सब्जी के साथ भी सर्व कर सकते है

  5. 5

    रेडी है स्वादिष्ट मक्के और आलू की कचोरियां सर्व करे इन्हे चाय के साथ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes