छोला भटूरा

Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010

बारिश के मौसम में डिनर में भी कुछ बढ़िया सा टेस्टी और गरमा गरम खाने का मन करता है बच्चों और बड़ों सभी के डिमांड रहती है कि कुछ गरमा गरम और टेस्टी होना चाहिए तो छोले भटूरे एक बेस्ट ऑप्शन है
#CA2025
#Dinner innovations
#chholabhatura

छोला भटूरा

बारिश के मौसम में डिनर में भी कुछ बढ़िया सा टेस्टी और गरमा गरम खाने का मन करता है बच्चों और बड़ों सभी के डिमांड रहती है कि कुछ गरमा गरम और टेस्टी होना चाहिए तो छोले भटूरे एक बेस्ट ऑप्शन है
#CA2025
#Dinner innovations
#chholabhatura

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
आठ लोग
  1. 1/2 किलोमैदा
  2. 1चम्मचनमक
  3. 1 कटोरीदही
  4. 1/2 कटोरीसूजी
  5. 1 बड़ा चम्मचतेल मोयन के लिए
  6. कुनकुना गरम पानी आवश्यकता अनुसार
  7. 2 चुटकीबेकिंग सोडा
  8. तलने के लिए तेल
  9. ढाई सौ ग्राम छोले
  10. 2प्याज
  11. 2टमाटर
  12. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  13. 1 चम्मचजीरा
  14. 2तेज पत्ता
  15. नमक स्वाद अनुसार
  16. लाल मिर्च स्वाद अनुसार
  17. 1/2 चम्मचहल्दी
  18. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  19. 1 चम्मचगरम मसाला
  20. 1 चम्मचछोले मसाला
  21. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  22. 1 चम्मचऑर्गेनिक गुड़ पाउडर
  23. थोड़ा सा हरा धनिया
  24. 2 बड़े चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    छोले को अच्छे से छ घंटे पहले भिगोकर रखें कुकर में नमक डालकर गलने तक पकाएं मैदा को छान कर इसमें सूजी दही नमक बेकिंग पाउडर तेल डालकर अच्छे से मिक्स करें कुनकुना पानी से सॉफ्ट आटा गुथ ले आटे को गीले कपड़े से ढक कर रख दे

  2. 2

    पैन में तेल गर्म करें इसमें जरा और तेज पत्ता डालें

  3. 3

    प्याज को पीसकर डालें इसमें अदरक लहसुन हरी मिर्च का पेस्ट भी डाल दें अच्छे से मिक्स करें लाल होने तक पकाएं फिर इसमें पिसा हुआ टमाटर सारे सूखे मसाले छोले मसाला डालें और तेल ऊपर आने तक पकाएं

  4. 4

    यह तड़का अभी कुकर में उबले हुए छोले में डाल दें इसको फिर से गैस पर रखें इसमें गरम मसाला और अमचूर पाउडर गुड़ पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें

  5. 5

    एक दो उबाल आने तक पकाएं आखिर में हरा धनिया डालकर मिक्स करें हमारा आटा भी थोड़ा फूल गया है

  6. 6

    छोटी-छोटी लोई लेकर बेले और गर्म तेल में भटूरे को तल ले पेपर टॉवल पर निकाल कर रखें

  7. 7

    डिनर में गरमा गरम छोले भटूरे को आम की अचार और तली हुई हरी मिर्च के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
पर

Similar Recipes