क्रिस्पी चिकन फ्राई

Mithu Roy
Mithu Roy @cook_14544357
Lko
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
  1. 1/2 किलोग्रामचिकन
  2. 2 बड़े चम्मच मैदा
  3. 2अंडे
  4. नमक स्वादानुसार
  5. 1 कपब्रेडक्रम
  6. 2नीम्बू का रस
  7. 1 छोटा चम्मचसोया सॉस
  8. 1 चम्मचकुटी कालीमिर्च
  9. 1 चम्मचपपरिका पाउडर
  10. 1 चम्मचअदरक-लहसुन का पेस्ट
  11. 250 ग्रामतलने के लिए तेल
  12. 2 छोटा चम्मचकॉर्नफ्लोर

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चिकेन को साफ करके उसमे तेज़ धार चाकू या ब्लेड से दोनों तरफ गहरे चीरे लगाए,फिर नमक,नीम्बू का रस,सोया सॉस और अदरक लहसुन के पेस्ट से मेरिनेट करें। अब एक घण्टा फ्रिज में रखे।

  2. 2

    एक बाउल में 2 अंडे फेटे, अब एक दूसरे बाउल मैदा, नमक,कालीमिर्च,पपरिका को सूखा ही मिक्स करें।

  3. 3

    एक प्लेट में ब्रेड क्रम फैलाये।

  4. 4

    1 घण्टे बाद चिकन को फ्रिज से निकाल ले।

  5. 5

    1 गहरी कढ़ाई में आधी लगभग तेल डाले।। तेल को मध्यम आंच पे गर्म करें।फिर चिकन के पीस को पहले अंडे के मिक्सचर में डुबोए फिर सूखे मैदे के बैटर में डुबोए फिर पीस को कॉर्नफ्लोर में डिप करे और चौथी बार ब्रेड क्रम में लपेट के माध्यम आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें। अब चिकन पीसेस को टिश्यू पे निकालकर हॉट सॉस या ग्रीन चटनी के साथ सर्व करें। चाहे तो साथ में सलाद भी सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mithu Roy
Mithu Roy @cook_14544357
पर
Lko
cooking is my passion I love to cook .
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes