मुरादाबादी दाल (Moradabadi Dal)

Madhvi Srivastava
Madhvi Srivastava @madhvi_sr

#ebook2020
#state2

मुरादाबादी दाल या मुरादाबादी मूंग की दाल की चाट बहुत प्रसिद्ध है। एक छोटे से शहर का स्ट्रीट फूड आज हर जगह बनाया और खाया जाता है। मुरादाबाद की पारम्पारिक और फेमस स्ट्रीट फूड मुरादाबादी मूंग की दाल बहुत ही स्वादिष्ट और स्वास्थ्य की लिए भी बहुत ही अच्छी है। अच्छी बात ये है कि बहुत ही जल्दी बन जाता है। 

मुरादाबादी दाल (Moradabadi Dal)

#ebook2020
#state2

मुरादाबादी दाल या मुरादाबादी मूंग की दाल की चाट बहुत प्रसिद्ध है। एक छोटे से शहर का स्ट्रीट फूड आज हर जगह बनाया और खाया जाता है। मुरादाबाद की पारम्पारिक और फेमस स्ट्रीट फूड मुरादाबादी मूंग की दाल बहुत ही स्वादिष्ट और स्वास्थ्य की लिए भी बहुत ही अच्छी है। अच्छी बात ये है कि बहुत ही जल्दी बन जाता है। 

Edit recipe
See report
Share
Share

Ingredients

  1. मूंग की दाल के लिए
  2. 1 कपपीली मूंग की दाल
  3. 4 कपपानी
  4. 1/2 टी स्पूनहींग
  5. 1 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  6. 1 टी स्पूनलहसुन पेस्ट
  7. 1 टी स्पूनअदरक पेस्ट
  8. नमक स्वादानुसार
  9. सर्विंग या टॉपिंग के लिए
  10. 2 टेबल स्पूनघी कूप
  11. 1मीडियम साइज़ का प्याज़ बारीक कटा
  12. 2-3हरी मिर्च बारीक कटा
  13. 1मीडियम साइज़ का टमाटर बारीक कटा
  14. 1 टेबल स्पूनइमली का पेस्ट
  15. 1 टी स्पूनभुना हुआ जीरा पाउडर
  16. 1 टी स्पूनचाट मसाला
  17. नींबू के रस की कुछ बूंदें
  18. बारीक कटी हुई धनिया पत्ती

Cooking Instructions

  1. 1

    दाल को अच्छे से साफ कर धो लें और कम से कम आधे घंटे के लिए भिगो दें।

  2. 2

    अब दाल की सारी सामग्री मिक्स करें और ढक कर कम आंच पर पकाएं। इस दाल को मैंने कुकर में नहीं बल्कि पतीले में पकाया है। मूंग की दाल जल्दी पक जाती है। इस बीच प्याज़, टमाटर, हरी मिर्च काट लें और टॉपिंग का सारा सामान तैयार कर लें।

  3. 3

    अब पकी हुई दाल को अच्छे से मैश करें और गैस बंद कर दें। इमली का पेस्ट भी मिला दें और दाल को सारे सर्विंग बाउल में निकाल लें।

  4. 4

    अब एक पैन में घी गर्म करें और जीरा तड़काएं। इस घी और जीरा को सारे बाउल में घी के ऊपर डाल दें। अब टॉपिंग की सारी सामग्री ऊपर से डाल कर सर्व करें।

  5. 5
Edit recipe
See report
Share
Cook Today
Madhvi Srivastava
Madhvi Srivastava @madhvi_sr
on

Similar Recipes