शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 6-7उबले हुए आलू
  2. 1 चम्मचसौंफ
  3. 1 चम्मचधनिया बीज
  4. 2 बड़े चम्मचउड़द दाल
  5. 3-4साबुत लाल मिर्च
  6. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  7. चुटकी हींग
  8. 3-4डंडी कड़ी पत्ता
  9. 1बड़ा प्याज
  10. 1 बड़ा चम्मच तेल
  11. 1/2 छोटी चम्मच राई
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1 कपपानी
  14. 1/2 छोटी चम्मच कश्मीरी मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक पैन में धनिया के बीज शॉप साबुत लाल मिर्च एकदंडी कड़ी पत्ता एक चम्मच उड़द दाल डालें रोस्ट करें गैस को बंद करें अब एक पैन में तेल डालें उसमें कटा हुआ प्याज डालकर उबले हुए आलू डाले हल्दी पाउडर और नमक डालकर मिक्स करें गैस को धीमा करें 2 मिनट तक ढूंढने दे अब इसमें एक कप पानी डालें और अलवर को उबलने दें

  2. 2

    सभी रोज हटके हुए मसालों को मिक्सी जार में डालकर अच्छे से पाउडर बना लें अब भुने हुए मसाले को आलू में मिक्स करें अच्छे से चलाएं

  3. 3

    अब एक तड़का पैन में तेल डालें जब तेल गरम हो जाए आधा चम्मच उड़द दाल डालें आधा चम्मच राई और बच्चे हो कड़ी पत्ता डाले आधा छोटी चम्मच कश्मीरी मिर्च डालकर आलू के ऊपर डाल दे अच्छे से मिक्स करके गरमा गरम चटपटे आलू तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Parul tyagu
Parul tyagu @cook_17716615
पर

कमैंट्स

Similar Recipes