शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
5 लोगों के लिए
  1. 100 ग्रामउरद दाल
  2. 50 ग्रामचना दाल
  3. 2टमाटर
  4. 1 छोटा चमच हल्दी
  5. 4हरी मिर्च
  6. स्वाद अनुसारनमक
  7. 2 चमचधनिया पाउडर
  8. थोड़ी हरी धनिया
  9. 4 चमचघी या तेल
  10. थोड़ा मेथी दाना
  11. पिंच हिंग

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दोनों दाल और टमाटर मिला कर धो कर 20 मिनट तक कुकर में पका लें

  2. 2

    दाल पकने के कढ़ाई में तेल या घी गर्म करें अब उसमें सबसे पहले हिंग डेल

  3. 3

    फिर मेथी दाना दाल के भुने उसके बाद हरि मिर्च के टुकड़े डालें और धनिया पाउडर डाल के आधा मिनट तक भूने

  4. 4

    अब पाक हुआ दाल डाले और नमक मिलाएं और उबाल आने तक पकने दे

  5. 5

    2 से 3 मिनट तक दाल पकायें अब गर्मा गरम दाल तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rachna Bhandge
Rachna Bhandge @cook_20860090
पर
Chandigarh

कमैंट्स

Similar Recipes