पकोड़ी कढ़ी (Pakodi kadhi recipe in hindi)

Neha Prajapati
Neha Prajapati @akanksha654321
Banda

#family #mom
पकोड़ी कढ़ी (देशी थाली)
कढ़ी बहुत ही स्वादिस्ट और हेल्दी होती है।

पकोड़ी कढ़ी (Pakodi kadhi recipe in hindi)

#family #mom
पकोड़ी कढ़ी (देशी थाली)
कढ़ी बहुत ही स्वादिस्ट और हेल्दी होती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1ऑवर
4 सर्विंग
  1. पकोड़ी के लिए
  2. 1 कपबेसन
  3. 1 चुटकीहींग
  4. स्वादानुसारहल्का नमक
  5. आवश्यकता अनुसारआयल
  6. आवश्यकता अनुसारपानी
  7. कढ़ी के लिए
  8. 1 कपबेसन
  9. 2 कपकम खट्टा दही
  10. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  11. स्वादानुसारनमक
  12. आवश्यकता अनुसारपानी
  13. 1/2 टी स्पूनमेथी दाना
  14. आवश्यकता अनुसार आयल

कुकिंग निर्देश

1ऑवर
  1. 1

    कढ़ी बनाने के लिए हम सबसे पहले पकोड़ी बनायेगे। पकोड़ी के लिए एक बाउल मे बेसन लें हींग और नमक डाले थोड़ा थोड़ा पानी डालकर थिक पेस्ट बनाये और खूब फेटे । आप पानी मे एक बूँद बेसन डालकर चेक करे अगर बेसन ऊपर आ गया तो पेस्ट रेडी है ।

  2. 2

    अब पकोड़ी के लिए आयल गर्म करें और पकोड़ी बना लें।

  3. 3

    कढ़ी के लिए एक स्पून आयल मे मेथी दाना डाले और भूनकर कर निकाल लें । अब हल्दी डाले और थोड़ा पानी डाले और पकाये तब तक दही को बेसन मे मिलाकर खूब फेटे और डाल दे पानी डाले और उबाल आने के बाद नमक डाले इससे कढ़ी फटेगी नहीं।

  4. 4

    कढ़ी को 15 मिनट पकाये फिर उसमे पकोड़ी डाले और 10 मिनट पकाये कढ़ी रेडी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neha Prajapati
Neha Prajapati @akanksha654321
पर
Banda
मै एक स्टूडेंट और एक होम मेकर हु । खाना बनाना मेरी हॉबी है । मुझे खाना बनाना खिलाना और तारीफे बटोरना बहुत पसंद है। 😂😂😂
और पढ़ें

Similar Recipes