परवल की कलौंजी (Parwal kalaunji recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#family #lock
धीमीं आंच पर सेंके होने के कारण कलौंजी में सोंधापन और एक अलग ही स्वाद होता हैं. कलौंजी बनाने का तरीका पारम्परिक हैं.कलौंजी का यह ठेठ देशी स्वरुप अर्वाचीन समय से चला आ रहा हैं.यह तवा सब्जी के रूप में भी जाना जाता हैं .

परवल की कलौंजी (Parwal kalaunji recipe in Hindi)

#family #lock
धीमीं आंच पर सेंके होने के कारण कलौंजी में सोंधापन और एक अलग ही स्वाद होता हैं. कलौंजी बनाने का तरीका पारम्परिक हैं.कलौंजी का यह ठेठ देशी स्वरुप अर्वाचीन समय से चला आ रहा हैं.यह तवा सब्जी के रूप में भी जाना जाता हैं .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

लग्रभग15-20मिनट
3 सर्विंग
  1. 250 ग्रामपरवल
  2. 3बड़े साइज के आलू
  3. 1 चम्मचभुना और पीसा हुआ पंचफोरन मसाला
  4. 1 चम्मचअमचूर पावडर
  5. 1/2 टी स्पूनधनिया पावडर
  6. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला
  7. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पावडर
  8. 1/2 टी स्पूनहल्दी
  9. 2कली लहसुन
  10. नमक स्वाद के अनुसार
  11. 3 चम्मचसरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

लग्रभग15-20मिनट
  1. 1

    परवल को धोकर बीच में एक छोटा कट लगाएं (चीरा)आलू को बड़े साइज में काट लें.मोटा कटा आलू कलौंजी में स्वादिष्ट लगता हैं.

  2. 2

    चित्रानुसार पंचफोरन मसाले को बिना तेल के 2से 3 मिनट भून लें. जब मसालें से खुश्बू आने लगे तो गैस अॉफ कर मसाले को ठंडा होने दें फिर पीस लें. भूने हुए पंचफोरन मसालें में सभी मसालें और नमक मिला लें.लहसुन को भी कूटकर मसाले में मिला लीजिए.अब इन मसालों को परवल के कट लगे एरिया में भर दें.बचे मसाले को रख लें, वह बाद में ऊपर से स्प्रिंकल करने के काम आएगा.

  3. 3

    कढ़ाई में तेल गर्मकर परवल को डाल दें और कवर कर धीमी आंच पर पकने दें.2 मिनट बाद साइड चेन्ज कर दें.2-3 मिनट बाद आलू को भी डालें और चलाएं.पुनः साइड चेंज करें.जब कलौंजी आधा से ज्यादा पक जाएं तो उसमें सभी मसाले और हल्का नमक डालें.

  4. 4

    अब परवल और आलू को चम्मच या हाथ से दबाकर चेक करें.

  5. 5

    परवल की लाज़वाब कलौंजी तैयार हैं इसे दाल-चावल या रोटी-पराठे किसी के साथ भी सर्व करें और स्वाद का आनन्द लें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes