सामग्री

  1. 250 ग्राममैदा
  2. 1/2 कटोरीतेल
  3. 1 चम्मचअजवायन
  4. 1 चम्मचनमक
  5. आवश्यकता अनुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैदा में नमक अजवाइन और तेल डालकर गूंथ लें और उसे 10मिनट ढक कर रखें

  2. 2

    अब लोई बनाकर बेल लें और उसमें पांच गोल बना लें और अब उसे पानी लगाकर एक दूसरे पर चिपकाते हुए उसको रोल कर लें और उसे फूल की शेप दें

  3. 3

    अब तेल गर्म करें और उसको पहले तेज और फिर धीमी आंच पर फ्राई करें

  4. 4

    जब बन जाये तो सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

pinky makhija
पर
दिल्ली

Similar Recipes