नमक पारा (Namakpare recipe in Hindi)

Shubhi Rastogi
Shubhi Rastogi @Shubhi_21
Pune
शेयर कीजिए

सामग्री

४५ मिनट
४-५
  1. 1/2 किलो मैदा
  2. 4 बड़े चम्मच सूजी
  3. 1 बड़ा चम्मच अजवायन
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 2 चम्मच रिफाइंड तेल
  6. आवश्यकता अनुसाररिफाइंड तेल तलने के लिए
  7. आवश्यकता अनुसारपानी

कुकिंग निर्देश

४५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक परात में मैदा ले उसमे सूजी,अजवायन, नमक, रिफाइंड तेल मिला ले अच्छे से और चेक करे की आट। का लड्डू बन रहा है तो मोयन आपका ठीक है। फिर उसको पानी की मदद से मुलायम आटा घुथ ले। अब उसको १/२ घंटे के लिए ढक के रख दीजिए।

  2. 2

    अब उसकी रोटी से बड़ी लोई बना लीजिए और उसको बेल लीजिए मध्यम साइज़ का और ज्यादा मोटा नी बेलना है।फिर उसको चाकू की मदद से लंबाई और चौड़ाई में कट कर लीजिए। अब कढ़ाई में रिफाइंड ऑयल डाल दीजिए उसमे कट किए हुए नमक पारा डाल दीजिए। उसको ब्राउन कलर आने तक तलने दीजिए।

  3. 3

    गुलाब नमक पारा बनाने के लिए आप गोलगप्पे जैसी ५लोई बना लीजिए फिर उनको थोड़ा से बेल लीजिए और आधा चक्र बनंते हुए एक के ऊपर एक रख दीजिए फिर उसको थोड़ा- थोड़ा मोड ते जाइए।बाद में उसको बीच से कट कर लीजिए। गुलाब बनकर तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shubhi Rastogi
Shubhi Rastogi @Shubhi_21
पर
Pune

Similar Recipes