शीर खुरमा (Sheer khurma recipe in hindi)

Nilu Mehta
Nilu Mehta @cook_20066169
Patna Bihar
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
  1. 200 ग्रामसेबैइ
  2. 4 कपदूध
  3. 1/2 कपचीनी
  4. 1/4 कपमिल्क पाउडर
  5. 1/4 चम्मचदालचीनी पाउडर
  6. 1/6 चम्मचईलाइची पाउडर
  7. 1/4 कपकटे हुए मेवे
  8. 4 चम्मचघी
  9. 8-10केसर

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक पैन में दूध डाल दे उबलने के लिए और एक चम्मच घी में ड्राई फुट को भून लें।

  2. 2

    एक कढ़ाई में तीन चम्मच घी डालकर सेवई को लाल होने तक भून लें।

  3. 3

    उबलते हुए दूध में मिल्क पाउडर मे थोड़ी सी दूध में घोलकर डाल दे।

  4. 4

    उसके बाद भूनी हुई सेबैइ डाल कर दो मिनट के लिए पकने देऔर गैस बंद कर दें ठंडा होने के लिए दस मिनट के लिए फ्रिजर में रख दे।

  5. 5

    अब शीर खुरमा तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nilu Mehta
Nilu Mehta @cook_20066169
पर
Patna Bihar
मुझे नई नई रेसिपी ट्राई करना बहुत ही अच्छा लगता है I love cooking
और पढ़ें

Similar Recipes