शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपबेसन
  2. 3 कपदही
  3. 2साबुत लाल मिर्च
  4. 3,4हरी मिर्च
  5. 1/4 चमचराई
  6. 1/4 चमचमेथी दाना
  7. 1/4 चमचजीरा
  8. 2 चुटकीहींग
  9. 2,3 चमचहरा धनिया
  10. नमक स्वादानुसार
  11. 1/4 चमचहल्दी
  12. 1/4 चमचलाल मिर्च
  13. 1/4 चमचराई
  14. 1/4 चमचमेथी दाना
  15. 1/4 चमचजीरा
  16. 1/4 चमचपीली सरसों
  17. चुटकीभर हींग
  18. 4"5 कड़ी पत्ता
  19. तेल (तलने के लिए)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दही और दो चम्मच बेसन को मिक्सी में डालकर अच्छे से मिला ले

  2. 2

    अब पतीले में घोल डालकर 20,25 मिनट मध्यम आंच पर पकने दे

  3. 3

    दूसरी कढ़ाई में तेल गर्म करें और एक कटोरी बेसन घोलकर हरा धनिया हरी मिर्च नमक डालकर छोटी-छोटीपकोड़ों बना ले

  4. 4

    अब दूसरी कढ़ाई में सभी खड़े मसाले डालूंगी लाल मिर्च और हल्दी डालें कढ़ी में तड़का लगाए और पकौड़े डालें 5 से 10 मिनट और पकाएं तैयार है आपकी कड़ी पकौड़ा

  5. 5

    चावल के साथगर्मगर्म परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Tanu
Tanu @cook_21670716
पर

Similar Recipes