इंस्टेंट गुजिया (instant gujiya recipe in Hindi)

Pratima Raj
Pratima Raj @cook_22184859
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
10 सर्विस
  1. 150 ग्राम मैदा
  2. 250 ग्रामसूजी
  3. 200 ग्रामपिसी हुई चीनी
  4. 250 ग्राम खोवा
  5. 10काजू
  6. 10बादाम
  7. 10किशमिश
  8. 4-5 चम्मचघी या रिफाईन
  9. 250 ग्रामतलने के लिए रिफाइंड

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल लेंगे मैं मैदा डालेंगे और उसके अंदर दो चम्मच भी डालेंगे अब उसको मिलाएंगे सिरोही का पानी डालकर सॉफ्ट गूथ लेंगे उसको 10 मिनट तक ढाक के रख देगे।

  2. 2

    फिर एक कड़ाही ले और गैस पर चढ़ाएं फिर इसमें 4 चम्मच ही डालें उसके बाद उसमें सूजी डालें गोल्डन ब्राउन होने तक भूने फिर एक बड़े से बर्तन में निकाल कर ठंडा होने दे अब उसमें चीनी डालें खोवा डालें कटे हुए मेवे को भी डालेऔर हल्के हाथों से मिलाऐ इंग्रेडिएंट्स तैयार है।

  3. 3

    छोटे-छोटे लोई बना लेंगे और उसको बेललेगें। और उसमें तैयार किए हुए मटेरियल को भर लेंगे फिर भुजिया का सांचा लेकर उसको इसमें फैला कर डालेंगे सावधानी से उसको निकाल लेंगे फिर कढ़ाई को गर्म करेंगे और रिफाइंड डालेंगे डिफाइन गर्म हो जाने के बाद फेम लो कर देंगे उसके बाद धीरे-धीरे गुजिया को डाला करो कल का गोल्डन ब्राउन हो जाए तो उसे निकाल ले अब गुजिया तैयार है इसे महीनों तक खा सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pratima Raj
Pratima Raj @cook_22184859
पर

Similar Recipes