हेल्थी वेजिटेबल अप्पम (Healthy vegetable appam recipe in Hindi)

Madhuri Jain
Madhuri Jain @cook_7727461

बच्चे सब्ज़ियां नही खाते तो उनके लिए यह बहुत हेल्थी डिश है वह खुश होकर खाते है और हम सब्ज़िया भी खिला देते है ।
#rasoi
#bsc

हेल्थी वेजिटेबल अप्पम (Healthy vegetable appam recipe in Hindi)

बच्चे सब्ज़ियां नही खाते तो उनके लिए यह बहुत हेल्थी डिश है वह खुश होकर खाते है और हम सब्ज़िया भी खिला देते है ।
#rasoi
#bsc

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 कपसूजी
  2. 1 कपदही
  3. 1छोटी गाजर
  4. 1शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 1 छोटाप्याज़
  6. 1 छोटाटमाटर
  7. 1हरी मिर्च
  8. 1 पैकेट ईनो फ्रूट नमक
  9. 2हरी मिर्च क्रश की हुई
  10. 1/2 चम्मचराई
  11. स्वादानुसारनमक
  12. आवश्यकता अनुसार पानी
  13. आवश्यकता अनुसारकढ़ी पत्ते
  14. 1 चम्मचतेल तड़का के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सब्जियों को बारीक काट ले फिर 1 बाउल में दही ले उसे अच्छी तरह फेट ले।

  2. 2

    अब दही के साथ सूजी को मिलाये और जरूरत के हिसाब से पानी भी मिलाये।घोल बहुत पतला नही होना चाहिये ध्यान रखे।

  3. 3

    अब उसमें बारीक़ कटी सब्ज़ियों को मिलाये उसमे थोड़ा नमक और हरी मिर्च डालकर अच्छी तरह मिलाये और 30 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दे।

  4. 4

    जब तक अप्पे के साचे पे थोड़ा तेल लगा कर ग्रीस ले।

  5. 5

    30 मिनट के बाद सूजी फूल गई होगी अब उसमें 1/4 चम्मच ईनो मिलाकर मिक्स करें तुरंत चम्मच से अप्पे के सांचे में भरते जाए।

  6. 6

    गैस पर एक साइड सेके फिर बीच मे 1 बार अप्पे को पलट दे ताकि दोनो और से पक जाए।

  7. 7

    अब 1 प्लेट में निकाल कर ऊपर से तड़का दे, 1 चम्मच तेल गरम करे उसमे राई डाले थोड़ी कड़ी पत्ता और ऊपर से अप्पे के ऊपर गरम करके फैलाए।

  8. 8

    वेजटेबल अप्पे तैयार है चटनी या सॉस के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhuri Jain
Madhuri Jain @cook_7727461
पर

Similar Recipes