वेजिटेबल कटलेट (Vegetable Cutlet Recipe in Hindi)

Prity Kumari
Prity Kumari @cook_24340650
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1-प्याज
  2. 1-शिमला मिर्च
  3. 1-चुकंदर
  4. 1-गाजर
  5. 2-3-हरी मिर्च
  6. 1चम्मच-कूटा अदरक, लहसुन
  7. 1चम्मच- अमचूर पाउडर
  8. 1/2चम्मच-मिर्च पाउडर
  9. 1चम्मच-धनिया पाउडर
  10. 1 चम्मच-गरम मसाला पाउडर
  11. 1/2चम्मच- हल्दी पाउडर
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  14. तलने के लिएतेल -
  15. 7-8-ब्रेड का पाउडर
  16. 3-4 चम्मचचम्मच- चावल का आटा
  17. 500 ग्रामआलू-
  18. 2 चम्मचधनिया पत्ती -

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आलू उबाल लेना है।फिर कढाई गर्म करे,तेल डाल दे,अब लहसुन, अदरक डाल दे,हरी मिर्च डाल दे,अब प्याज़ डाल दे।थोडी देर बाद सभी सब्जियों को डाल दे।

  2. 2

    सब्जियों मे नमक मिला दे।फिर सारे मसाले डाल दे।नमक डाल दे,अन्त मे धनिया पत्ती डाल दे।अब ठन्डा ह़ोने दे।

  3. 3

    अब इनमें ब्रेड के पाउडर मिला देना है।अब चावल के आटे मे पानी डालकर घोल बना लेना है।

  4. 4

    अब तैयार किए आलू को आकार. देकर घोल मे डूबाए ब्रेड के पाउडर मे लगाकर तेल मे डालकर मध्यम आँच पे फ्राई कर ले।

  5. 5

    तैयार है सब्जियों से भरपूर कटलेट

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Prity Kumari
Prity Kumari @cook_24340650
पर

Similar Recipes