आलू वडा सांबर (Aloo vada sambar recipe in Hindi)

Rakhee Rathi
Rakhee Rathi @rakhee_21
Chennai
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. आलू वडा भरावन के लिए
  2. 4-5बड़े आलू
  3. 1बड़ा प्याज
  4. 4-5कली लहसुन
  5. 1 इंचअदरक
  6. 1 टेबल स्पूनतेल
  7. 1/2 टी स्पूनराई -जीरा
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 2हरी मिर्च
  10. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला
  11. 1/4 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  12. कव्हर के लिए
  13. 2 कपबेसन
  14. स्वाद अनुसारनमक
  15. 1/4 टी स्पूनअजवाइन
  16. 1/4 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  17. सांबर के लिए
  18. 1 कपतुअर दाल
  19. 1/4 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  20. 1 टेबल स्पूनइमली पल्प
  21. आवश्यकता अनुसारगूड़
  22. स्वादानुसारनमक
  23. 1 कपमिक्स सब्जियां (प्याज, गाजर, टमाटर)
  24. 11/2 टी स्पूनसांबर मसाला
  25. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  26. 1 चुटकीहींग
  27. 1 टेबल स्पूनतेल
  28. 1/2 टी स्पूनराई, जीरा
  29. चटनी के लिए
  30. 1 कपकच्चा नारीयल
  31. 2 टेबल स्पूनदालिया
  32. 1हरी मिर्च
  33. 1 इंचइमली
  34. 1/2 टी स्पूनतेल
  35. 1/2 टी स्पूनराई, जीरा
  36. 1 चुटकीहींग
  37. 4-5करी पत्ते
  38. अन्य
  39. आवश्यकता अनुसारतेल
  40. आवश्यकतानुसारहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू को उबालकर छील ले।

  2. 2

    प्याज, आलू को छोटे टुकड़ों में काट ले। लहसुन को दरदरा पास ले। अदरक को कद्दूकस कर ले। हरी मिर्च को बारीक काट लें।

  3. 3

    तेल गरम करके उस में राईजीरा डालें, तडकने पर हींग डालें। फिर हरी मिर्च, लहसुन अदरक डालकर भूनें।

  4. 4

    प्याज डालकर भूने। सभी मसाले डालकर मिला लीजिए। आलू डाले। मिला लीजिए ।हरा धनिया डाल कर मिक्स कीजिए। ठंडा होने के लिए रख दें।

  5. 5

    सांबर के लिए, 1/2घंटा दाल को धोकर भिगो ले। फिर चुटकीभर हल्दी, हींग और कुछ बूँदे तेल की डालकर पका ले।

  6. 6

    तेल गरम कर के उस मे राई, जीरा डालें। हींग डाले। सब्जीयाँ डालकर भूनें। इमली पल्प डालकर और थोडा भूनें। सब मसालें डालकर मिला लीजिए। तैयार दाल को मिला ले। आवश्यकता अनुसार पानी डालकर उबलने पर गूड डाले। 2-3 उबाल आने पर आँच से उतार ले।

  7. 7

    चटनी बनाने के लिए नारियल के पतले टुकड़े कट कर ले। दिल्ला, हरी मिर्च, करी पत्ते, इमली, जीरा, नमक डालकर पास ले। आवश्यकता अनुसार पानी डाले।

  8. 8

    तेल गरम कर के उस मे राईजीरा हींग, करी पत्ते डाले। और ये तडका चटनी में मिला दे।

  9. 9

    आलू वडा के काव्य के लिए बेसन में नमक, हल्दी, अजवाइन डालकर घोल बना ले।

  10. 10

    अब आलू कि सब्जी की छोटी छोटी टिकियाँ बना ले।

  11. 11

    कढाई में तेल गरम होने के लिए रख दे। और टिक्की को बेसन के घोल में डीप करे। अच्छे से कव्हर करे। और तेल में अच्छे से तल ले।

  12. 12

    वडे तलकर अलग रखे।

  13. 13

    अब सर्विंग बाउल में वडा रखे, फिर उस पर गरमा गरम सांबर डाले ।चटनी डाले /अलग से सव्र्ह करे।

  14. 14

    बोहोत ही टेस्टी डिश है। जो लंबे समय तक अपना स्वाद छोड़ जायेगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rakhee Rathi
Rakhee Rathi @rakhee_21
पर
Chennai
foodie person... love to cook n serve❤
और पढ़ें

Similar Recipes