राजस्थानी मालपुआ (Rajasthani malpua recipe in Hindi)

Madhuri Jain
Madhuri Jain @cook_7727461

बिना चाशनी के राजस्थानी मालपुआ

#ebook2020#state1 #post1

राजस्थानी मालपुआ (Rajasthani malpua recipe in Hindi)

बिना चाशनी के राजस्थानी मालपुआ

#ebook2020#state1 #post1

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

60 मिनिट
6 सर्विंग
  1. 1 कटोरीआटा
  2. 1/2 कटोरीसांकल (मिश्री) या गुड़
  3. 1/2 कटोरीदूध
  4. 8-10केसर के धागे दूध में भीगे हुए
  5. 2इलायची,जायफल, जावित्री
  6. 1/2टुकड़ा कूटकर पीस लें
  7. आवश्यकतानुसारकाजूपिस्ता कतरन,गुलाब की पंखुड़ी सजाने के लिये
  8. आवश्यकतानुसारतलने के लिए देशी घी

कुकिंग निर्देश

60 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले दूध को हल्का-सा गरम कर लें. इसमें मिश्री डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें.

  2. 2

    जब तक दूध में मिश्री घुल रही है तब तक एक गहरे बर्तन में आटा छानकर रखें. बर्तन ऐसा हो कि इसमें आसानी से घोल बन सके.

  3. 3

    फिर आटे में जायफल जावित्री, इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें.

  4. 4

    दूध में मिश्री घुली या नहीं एक बार चेक कर लें. अगर नहीं घुली है तो इसे चम्मच से चलाकर घोल लें.

  5. 5

    अब आटे में थोड़ा-थोड़ा करके दूध डालते जाएं और घोल बनाते जाएं. ध्यान रखें घोल न बहुत ज्यादा गाढ़ा होना चाहिए और न ही बहुत पतला. अगर घोल बनाने के लिए दूध कम पड़ गया है तो इसमें थोड़ा-सा पानी डाल सकते हैं.
    - घोल की कंसिस्टेंसी जांच के लिए चम्मच उठाकर देख लें.

  6. 6

    कड़ाही में घी डालकर मीडियम आंच पर रखें.

  7. 7

    जब घी अच्छी तरह गरम हो जाए तो इसमें एक कड़छी से डालते हुए घोल आकार दे दें.

  8. 8

    जब पुआ एक तरह सुनहरा हो जाए तो इसे पलट का दूसरी तरफ भी अच्छी तरह तल लें.

  9. 9

    फिर गर्मागर्म ही काजूपिस्ता कतरन ओर गुलाब की पंखुड़ियों से सजा कर परोसे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhuri Jain
Madhuri Jain @cook_7727461
पर

Similar Recipes