साउथ इंडियन प्लेटर

Swati Surana
Swati Surana @cook_23331390

1मसाला डोसा 
2 इडली 
3 सांबर 
4 नारियल की चटनी 
5 मैसूर चटनी 
6सांबर बड़ा
7 अप्पे
#ebook2020
#state3
#week3

साउथ इंडियन प्लेटर

1मसाला डोसा 
2 इडली 
3 सांबर 
4 नारियल की चटनी 
5 मैसूर चटनी 
6सांबर बड़ा
7 अप्पे
#ebook2020
#state3
#week3

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कपउड़द दाल
  2. 2 बड़े चम्मचचना दाल
  3. 1/4 कपपोहा
  4. 1 छोटी चम्मचमेथी दाना
  5. आवश्यकतानुसार नमक
  6. आवश्यकतानुसार पानी
  7. आवश्यकतानुसार तेल
  8. 3-4उबले हुए आलू
  9. 1बारीक कटा टमाटर
  10. 1बारीक कटा हुआ प्याज
  11. 2बारीक कटी हरी मिर्च
  12. आवश्यकतानुसार बारीक कटा हरा धनिया
  13. 1 छोटी चम्मचअमचूर
  14. 1/2 छोटी चम्मच हल्दी
  15. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 1 छोटी चम्मचराई
  18. 10-15कड़ी पत्ते
  19. आवश्यकतानुसार तेल
  20. सांबर वड़ा बनाने के लिए सामान
  21. 300 ग्रामउड़द दाल
  22. 150 ग्रामचावल
  23. 80 ग्रामचना दाल
  24. 1 छोटा चम्मचमेथी दाना
  25. आवश्यकतानुसार कड़ाही तेल
  26. 1 छोटा चम्मचनमक
  27. 1/2 छोटा चम्मचहींग।
  28. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  29. 1/2 छोटा चम्मचहींग
  30. इडली के लिये:
  31. 3 कटोरीचावल
  32. 1 कटोरीउड़द की दाल
  33. 1/2 कटोरीपोहा
  34. स्वादानुसारनमक
  35. 1 चम्मचईनो
  36. 1 चम्मचदही
  37. सांबर के लिए:
  38. 1 कप तूअर की दाल (1/2 घंटा पानी में गलाये)
  39. 1बारीक कटा प्याज़
  40. 1बारीक कटा टमाटर
  41. 1 चमचअदरक लहसुन, हरी मिर्च
  42. 1आलू बारीक कटा
  43. 1/4 कपमटर
  44. 1/4 कपबारीक़ कटी लौकी
  45. चमचइमली का पानी
  46. 2 चमचकसा हुआ नारियल
  47. 1 चमचलाल मिर्च
  48. 2 चमचहल्दी
  49. 1 चमचसांबर मसाला
  50. 1/2 चमचगरम मसाला
  51. 1 चमचराई
  52. 2 चमचउड़द दाल
  53. 2-3लाल सूखी मिर्च
  54. 1/4 चमचहींग
  55. 4-5करी पत्ते
  56. 3 चमचतेल
  57. 3 चमचहरा धनिया
  58. नारियल चटनी के लिए:
  59. 1कसा हुआ नारीयल
  60. 2-3हरी मिर्च
  61. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  62. 1/4 कपउड़द दाल
  63. 1/2 कटोरीदही
  64. 1 चमचनमक
  65. 1/2 चमचराई
  66. 4-5करी पत्ते
  67. 1 चमचतेल
  68. मैसूर चटनी के लिए:
  69. 1 कपभुने चने की दाल
  70. 4-5कली लहसुन
  71. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  72. 1नींबू का रस
  73. 1 चमचलाल मिर्च
  74. 1 चमचनमक
  75. राइस अप्पे
  76. 1 कपचावल का आटा
  77. 1/2 कप सूजी
  78. 1 कप दही
  79. 2 प्याज़
  80. 1/2 चम्मच राई
  81. 7करी पत्ता
  82. 1 चम्मच काली मिर्च
  83. स्वादानुसार नमक
  84. आवश्यकतानुसारतेल
  85. 1 पैकेट ईनो

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    डोसे का घोल बनाने की विधि :

    1. सबसे पहले एक बरतन में चावल, उड़द दाल, चना दाल, मेथी दाना और पोहे को लें |

  2. 2

    2. सारी चीजों को 2-3 बार धो कर 4-5 घंटे के लिए भिगोने के लिए रखें |  

  3. 3

    3. भिगोई हुई दाल और चावल में से अतिरिक्त पानी निकाल के बारीक़ पीस लें और उसे फेर्मेंट होने के लिए 8-10 घंटे तक गरम जगह पर रखें |

  4. 4

    8-10 घंटे के बाद घोल फूलकर ऊपर आ जायेगा |

    5. हमारा डोसे का घोल तैयार है डोसा बनाने के लिए

  5. 5

    (डोसा रेसिपी) सादा डोसा बनाने की विधि :

    1. डोसे को घोल एक दूसरे बाउल मैं निकाले | उसमें नमक और आवश्यकताअनुसार पानी डालें | (डोसे का घोल न ही ज्यादा गाढ़ा होना चाहिए और न ही ज्यादा पतला)

  6. 6

    डोसे के तवे को मध्यम आंच पर गरम करें | पहले तवे पर तेल की कुछ बूँदे डाले और तवे को तेल से अच्छी तरह साफ कर लें बाद मैं पानी की कुछ बूँदे डालकर गीले कपड़े से तवे को साफ कर लें |

  7. 7

    हमारा क्रिस्पी और स्वादिष्ट सादा डोसा तैयार है |

  8. 8

    अब मसाला डोसा के लिए स्टफ(मसाला) बनाने के लिए एक कढ़ाई में दो चम्मच तेल डालें, तेल गर्म करके उसमें राई, कढ़ी पत्ता डालकर भून लें, फिर तेल में हरी मिर्च, प्याज, डाल कर सुनहरा करके भून लें अब टमाटर, लाल मिर्च, हल्दी, अमचूर, और नमक डालकर टमाटर नर्म होने तक पकाएं.
    -

  9. 9

    फिर उबले आलू डाल कर 5 मिनट तक और पकाएं, फिर मसाले पर हरा धनिया डालकर गैस बंद कर दें.

  10. 10

    सांबर वड़ा बनाने की विधि

    ♥️💚🧡

  11. 11

    दोनों दाल, चावल, मेथी दाना सब रात भर के लिए भिगो दें।

  12. 12

    वड़ा का मिक्सचर vada dal mixture

    अब पानी हटा दीजिए, और अच्छे से धोइये, मिक्सी में डालिए और साथ में नमक, लाल मिर्च पाउडर व हींग डालिए और पीसीए, जब तक वो चिकना पेस्ट न बन जाए पीस लीजिए।

    मसाला सहित with masala

  13. 13

    दाल का पेस्ट Dal paste

    अब कड़ाही लीजिए और तेज आँच पर रखिए, गरम होने के लिए तेल डालिए।

    अब मिक्सचर वड़ा मेकर में डालिए।

  14. 14

    दाल पेस्ट वड़ा मेकर में डालें Dal paste in vada maker

  15. 15

    जब तेल गरम हो जाए तब मिक्सचर, बड़े मेकर से

  16. 16

    कड़ाही में संभाल कर डाले।

    तेल में डालें put in oil

    एक मिनिट बाद पलटे।

  17. 17

    ऐसे ही पलटते रहे जब तक की वो सुनहेरा न हो जाए।

    अब उन्हे बाहर निकालिए।

    अब बड़े परोसने के लिए तैयार है।

  18. 18

    इडली बनाने के लिए दाल और चावल को 5-6 घंटे पानी में भिगोये। पोहा को 1/2 घंटा पानी मे भिगोये ।दाल चावल और पोहा को मिक्सर में पीसकर पेस्ट बनाये। इसमे दही ओर नमक ड़ालकर मिक्स करें फिर 4-5 घंटे या ख़मीर आने तक गरम जगह पर ढककर रख दे।

  19. 19

    घोल में ख़मीर आ जाये तब ईनो डालकर मिक्स करें ऒर इडली के सांचे में डालकर 15 -20 मिनिट बाफ में पकाये।

  20. 20

    सांबर बनाने के लिए तुवेर दाल को कुकर में 2 सिटी बजने तक पकाये।फिर नमक,हल्दी,सारी सब्जियां(प्याज, टमाटर के सिवाय)ओर जरूरत के अनुसार पानी डालकर उबाले। जब सब्जियां पक जाय ईमलीओर नारियल डाले।

  21. 21

    एक बर्तन में तेल। गरम करके राई, दाल,लाल मिर्च, हींग,करी पत्ते डालकर प्याज़ डाले।1 मिनिट बाद अदरक, लहसुन मिर्च का पेस्ट डाले।2 मिनट बाद टमाटर, लाल मिर्च, गरम मसाला, सांबर मसाला डालकर पकाये। जब साइड से तेल छूटने लगे तब इसे सांबर में डालकर मिक्स करें।हरा धनिया डाले।

  22. 22

    नारियल की चटनी बनाने के लिए उड़द दाल को थोड़ा शेक ले फिर सारी सामग्री को मिक्स करके जरूरत के अनुसार पानी डालकर मिक्सर में पीस लें।

    तेल गरम करके राई, दाल,हींग ओर करी पत्ते डाले

  23. 23

    मैसूर चटनी बनाने के लिए सारी सामग्री को मिक्स करके जरूरत के अनुसार पानी डालकर मिक्सर में पीस लें।

  24. 24

    तेल गरम करके राई, दाल,हींग ओर करी पत्ते डाले

  25. 25

    एक बर्तन में चावल का आटा,सूजी,दही,काली मिर्च पाउडर,प्याज़ और पानी डालकर एक गाड़ा घोल तैयार करे

  26. 26

    अब एक पैन में 1 चम्मच तेल गरम कर राई और करी पत्ता डालकर चटका ले

  27. 27

    चटक जाने पर घोल में मिला ले

  28. 28

    1 घंटे ढककर रखे,अब इसमें ईनो मिला ले

  29. 29

    अप्पे पैन को तेल से ग्रीस कर थोड़ा थोड़ा घोल डाले

  30. 30

    धीमी आंच पर ढककर पकाये

  31. 31

    पलटकर दूसरी तरफ से पकाये

    हरी चटनी के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Swati Surana
Swati Surana @cook_23331390
पर

Similar Recipes