भरवां बैंगन (bharwa baingan recipe in Hindi)

Richa prajapati
Richa prajapati @cook_13011990

#ebook2020 #state5
#auguststar #time भरवां बैंगन बहुत ही टेस्टी बनता है इसे पराठा रोटी चावल या किसी भी मेन को्रस मे परोसा जा सकता है धीमी आंच पर समय लेकर पकाने से मसालो की खुशबू और स्वाद बहुत लाजवाब होता है।

भरवां बैंगन (bharwa baingan recipe in Hindi)

#ebook2020 #state5
#auguststar #time भरवां बैंगन बहुत ही टेस्टी बनता है इसे पराठा रोटी चावल या किसी भी मेन को्रस मे परोसा जा सकता है धीमी आंच पर समय लेकर पकाने से मसालो की खुशबू और स्वाद बहुत लाजवाब होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
3 लोगों के लिए
  1. 8छोटे बैंगन
  2. 1 छोटाप्याज स्लाइस मे कटा
  3. 3-4लहसुन की कलियाँ
  4. 1/2 इंचअदरक
  5. 2 चम्मचकिसा हुआ सूखा नारियल
  6. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  8. 2-3काली मिर्च
  9. 3/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचहल्दी
  11. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  12. 3 चम्मचतेल
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1 चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सभी बैंगन को अच्छे से धो ले और फिर बीच से चार भाग का चीरा लगाए इस तरह और फिर नमक औरहींग के पानी मे 15 मिनट के लिए छोड दे।

  2. 2

    तब तक एक कडाही मे 1 चम्मच तेल मे प्याज,लहसुन औरअदरक को डालकर भुन कर निकाल ले फिर उसी कडाही मे किसा हुआ सूखा नारियल डालकर भुने और निकाल ले।

  3. 3

    अब मिक्सी के जार मे भुना प्याज,लहसुन अदरक,नारियल डाले साथ ही धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, काली मिर्च, हल्दी पाउडर और गरम मसाला पाउडर डालकर पिस ले जरुरत के अनुसार पानी डालकर पेस्ट तैयार करे।

  4. 4

    अब मसाले मे नमक मिला ले और सभी बैंगन को धो कर निचोड कर निकाल ले फिर कडाही मे 1/2 चम्मच तेल डालकर बैंगन को 4-5 मिनट के लिए हल्की आंच पर भून ले फिर गैस बंद करके सभी को प्लेट मे निकल ले हल्का ठंडा होने पर चिरा लगे हुए मे मसाले का पेस्ट अच्छे से सबमे भरे और एक प्लेट मे रख ले।

  5. 5

    बचे मसाले को रखे रहे अब कडाही मे 1.1/2 चम्मच तेल डालकर गरम करे गरम होने पर सभी भरे बैंगन को कडाही मे डालकर धीमी आंच पर 5 मिनट ढंक कर पकाए फिर सभी बचे मसालो को डालकर धीमी आंच पर ढंक कर भुने जब तक मसाले तेल न छोड दे इसमे 15 मिनट लग जाएगे

  6. 6

    मसाले के अच्छे से भून जाने पर 1कप पानी डालकर चलाए और ढंक कर धीमी आंच पर पकने दें धीमी आंच पर पकने से मसाले बैंगन मे अच्छे से समा जाएगा और स्वाद भी बहुत अच्छा आता है इसे अच्छी तरह पकने मे 15मिनट लग जाएगा।

  7. 7

    ग्रेवी आप अपने अनुसार रख सकते है मुझे सूखी लटपट ग्रेवी रखनी है इस तरह से।

  8. 8

    जब बैंगन अच्छे से पक जाए और उसकी ग्रेवी आपके अनुसार हो तो गैस बंद कर दे ज्यादा ग्रेवी के लिए आप और पानी डाल सकते है भरवा बैंगन या कलौंजी या मसाला वांगी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Richa prajapati
Richa prajapati @cook_13011990
पर
Khana banana or khilana mujhe Pasand hai or Kuch Naya try krna mujhe achha Lagta hai
और पढ़ें

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesStuffed Eggplant (Bharwa Baingan)